क्षय रोग मुक्त भारत की ओर बढ़ते कदम विषय पर  जागरूकता कार्यशाला का आयोजन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 5 February 2019

क्षय रोग मुक्त भारत की ओर बढ़ते कदम विषय पर  जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

गोरखपुर 5 फरवरी । सीताराम जायसवाल  महापौर की अध्यक्षता में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत वल्र्ड हेल्थ पार्टनर्स (डब्लू0एच0पी0) द्वारा आज मंगलवार को क्षय रोग मुक्त भारत लक्ष्य के अनुरूप नगर निगम सभागार में कार्यशाला का आयोजन दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक किया गया।
महापौर , पार्षदगण, वल्र्ड हेल्थ पार्टनर्स की कंट्री डायरेक्टर सुश्री प्राची शुक्ला जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला में क्षय रोग विषय पर विस्तृत रूप से प्रोजेक्टर एवं प्रजेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित सभी पार्षदगण एवं नगर निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों को पूर्ण जानकारी दी गयी। उक्त कार्यशाला में क्षय रोग के विषय पर समय से उपचार करने हेतु अपने-अपने तरह से जागरूक किया गया जिसमें धर्मवीर जिला कार्यक्रम समन्वय, अभय मिश्रा, जिला पी0पी0एम0 कोआर्डिनेटर, नवीन अग्रवाल, चन्द्रशेखर जोशी, डा0 विराट, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 रामेश्वर मिश्रा, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में क्षय रोग के मरीजों को केन्द्र में रखकर वल्र्ड हेल्थ पार्टनर्स टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी मलिन बस्तियों के साथ ही अन्य बस्तियों में ये लोग जागकर जन जागरूकता लाकर क्षय रोग का समूल नाश करने में अपना योगदान दे रहे हैं तथा जिन्हे क्षय रोग नहीं है उन्हे भी क्षय रोग के लक्षण से बचाव एवं उपचार तथा क्षय रोगियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिससे स्वस्थ्य भारत की कल्पना साकार हो।
अध्यक्षीय उद्बोधन में महापौर द्वारा कहा गया कि देश की उन्नति में क्षय रोग घातक बीमारी है जिसके कारण देश में लगभग 4 लाख लोगों की मृत्यु होती है जो देश की प्रगति में बाधक है इस जागरूकता के अभियान के लिए कार्यशाला में उपस्थित सभी वल्र्ड हेल्थ पार्टनर्स के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उपस्थित पार्षदगण नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी सभी के इनके कार्यो की सराहना करते हुए इनके द्वारा चलाये जा रहे जन-जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग देने की अपील की साथ ही यह भी कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की कल्पना हैं कि भारतवर्ष क्षय रोग से मुक्त हो तथा सरकार द्वारा विभिन्न स्तर पर क्षय रोग मुक्ति के लिए मरीजों को मुफ्त इलाज, मुफ्त जाॅच के साथ ही पौष्टिक भोजन करने हेतु प्रति मरीज प्रतिमाह रू0 500 क्षय रोग साबित होेने एवं ईलाज कराने पर उनके बैंक खाते में दी जाएगी इसलिए हम सब का दायित्व है कि गोरखपुर परिक्षेत्र में ऐसी व्यवस्था करें कि क्षय रोग से सम्बन्धित कोई भी मरीज न मिले ताकि गोरखपुर के साथ ही यह सन्देश पूरे देश में जाए कि गोरखपुर क्षय रोग से मुक्त हो चुका है जिसके परिणाम स्वरूप एक मुहिम चले और यह देश 2025 तक क्षय रोग मुक्त घोषित किया जा सके। कार्यशाला में उप सभापति  जितेन्द्र सैनी, राधेश्याम रावत, मो0 अफरोज उर्फ गब्बर, अशोक यादव, छठीलाल गुप्ता, संजय यादव, संजय श्रीवास्तव, राजेश, प्रभाकर पासवान, वजीउल्लाह अंसारी, सबी कुमार चैहान, आलोक कुमार, शहाब अंसारी, मो0 असलम सन्नू, धर्मवीर जिला कार्यक्रम समन्वय,  अभय मिश्रा, जिला पी0पी0एम0 कोआर्डिनेटर, नवीन अग्रवाल, चन्द्रशेखर जोशी, डा0 विराट, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 रामेश्वर मिश्रा, जिला क्षय रोग अधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad