उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ‘कुंभ मेले’ के मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के मद्देजनर पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी से इलाहाबाद सिटी के बीच विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने वाराणसी के मंडुवाडीह और इलाहाबाद सिटी समेत कई रेलवे स्टेशनों से शुरु की गईं विशेष गाड़ियों के बारे में जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि गाड़ी संख्या 08001 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी मेला मंडुवाडीह से 03, 05 एवं 06 फरवरी, 2019 को सुबह 07.05 बजे प्रस्थान कर इलाहाबाद सिटी 12.50 बजे पहुंचेगी। विशेष गाड़ी संख्या 08007 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी मेला मंडुवाडीह से 03, 04, 05 एवं 06 फरवरी को 19.55 बजे प्रस्थान कर इलाहाबाद सिटी अगले दिन 00.30 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी मार्ग के सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकेगी ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विशेष गाड़ी संख्या 08002 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह मेला इलाहाबाद सिटी से 03 फरवरी को 03.50 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह 08.00 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी मार्ग के सभी स्टेशनों एवं हाल्टों पर रूकेगी। विशेष गाड़ी संख्या 08006 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह मेला विशेष गाड़ी इलाहाबाद सिटी से 02 फरवरी को 14.45 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह 19.00 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी मार्ग के सभी स्टेशनों एवं हाल्ट पर रूकेगी। यादव ने बताया कि मेला विशेष गाड़ी संख्या-08005 एवं 08009 झूसी स्टेशन के स्थान पर इलाहाबाद सिटी तक जायेगी। गाड़ी संख्या 08004 एवं 08010 झूसी के स्थान पर इलाहाबाद सिटी से प्रस्थान करेगी तीन फरवरी को गाड़ी संख्या 05121,05113,05133 एवं 05127 झूसी के स्थान पर इलाहाबाद सिटी तक जायेंगी। इसी दिन गाड़ी संख्या-08003, 05125, 05109, 08007, 05129, 05117 तथा 05119 तथा 04 फरवरी को गाड़ी संख्या 05111 की सेवा इलाहाबाद सिटी के स्थान पर झूसी में समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि विशेष गाड़ी संख्या 05131 भटनी-इलाहाबाद सिटी मेला 04, 05 एवं 06 फरवरी को 20.00 बजे प्रस्थान कर इलाहाबाद सिटी अगले दिन 05.15 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी भटनी से मंडुवाडीह तक सभी स्टेशनों एवं हाल्ट पर रूकेगी । छपरा से झूसी की ओर चलने वाली मेला विशेष गाड़ी 05109 छपरा-झूसी मेला छपरा से 03 एवं 05 फरवरी को 04.40 बजे प्रस्थान कर झूसी 16.25 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी छपरा से औड़िहार तक सभी स्टेश्नों एवं हाल्टों तथा वाराणसी सिटी, वाराणसी एवं मंडुवाडीह स्टेशनों पर रूकेगी।
No comments:
Post a Comment