बिक्रम, नौबतपुर, बिहटा, पालीगंज, दुल्हिनबाजार ,फुलवारीशरीफ,मनेर, दानापुर, मसौढ़ी के हजारों गांवों में दौरा कर किया अपील
>> 45 -50 हजार लोगों को गांधी मैदान में लाने के लिए किया हैं व्यवस्था ,नास्ता-खाने का किया हैं इंतेजाम
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का तीन फरवरी का कार्यक्रम एक प्रकार से शक्ति प्रदर्शन हैं । लोकसभा चुनाव में पार्टी का टिकट पाने के लिए या फिर पार्टी में अपना अहम स्थान दिखाने के लिए हर नेता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता ।ऐसे तो राहुल गांधी के इस कार्यक्रम में बिहार भर से लोग आएंगे ।लेकिन किसी पार्टी के लिए भीड़ जुटाने और दिखाने का काम पटना जिला करता है, इसका मूल कारण नजदीक होना ।
मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ,अपना दम- खम देखाने के लिए जुटे है तो बिक्रम के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह नौबतपुर, बिहटा, मनेर, दुल्ह्निनबाजार, बिक्रम, पालीगंज, मसौढी, फुलवारीशरीफ में दिन-रात एक कर दौरा कर लोगों से कार्यक्रम में आने का अपील कर रहें हैं ।या कहें तो बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह ,कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व शक्तिमान साबित होंगे ।विधायक सिद्धार्थ सिंह लोगों के बीच पार्टी का संदेश पहुंचाने के साथ ही यह कहते दिख रहें हैं की देश के युवाओं और किसान-मजदूरों का भविष्य और बेहतरी राहुल गांधी के नेतृत्व में भी सफल होगा । विधायक सिद्धार्थ सिंह ने पूछे जाने पर कहां की पार्टी अगर टिकट देगी तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जीत भी हासिल कर दिखाएंगे। हम युवाओं ,किसान, मजदूर ,गरीबों की राजनीत शुरू से करते आएं हैं और हमारा यही ताकत हैं ।
No comments:
Post a Comment