डीपीए यूपी के महामंत्री बने श्रवण सचान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 18 March 2019

डीपीए यूपी के महामंत्री बने श्रवण सचान

लखनऊ। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एशोसिएशन उप्र का चुनाव संपन्न हो गया। मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर संदीप बडोला और महामंत्री पद पर श्रवण सचान के नामों की घोषणा की गई। डीपीए यूपी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के अध्यक्ष सुरेश रावतए महामंत्री अतुल मिश्रए उपाध्यक्ष ज्ञान चतुर्वेदीए वित्त मंत्री राजीव तिवारीए डीपीए लखनऊ के अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी, आरएनडी दिवेदीए जितेंद्र कुमार सिंह पटेल आडीटर, सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

आठ पदों के लिए कुल 18 प्रत्याशी मैदान में

यहां कुल आठ पदों के लिए कुल 18 प्रत्याशी मैदान में थे। चुनाव दो गुटों में बांटा गया था। दोनों गुटों से चार.चार उम्मीदवार निर्वाचित घोषित किये गए गये थे। गौरतलब है कि वर्तमान महामंत्री केके सचान की इस बार पहली हार हुई है।

इन्हें मिला यह पद

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह पटेल, संगठन मंत्री पद पर आरएस राना,संयुक्त मंत्री पद पर देवेंद्र कटारा, कोषाध्यक्ष पद पर सर्वाधिक मत पाकर रजत यादव व ऑडीटर पर दीपक यादव विजयी घोषित किये गए।

एसोसिएशन के चुनाव में कुल 3270 फार्मेसिस्टों ने मताधिकार का प्रयोग किया। 286 मतों के सर्वाधिक अंतर से कोषाध्यक्ष पद पर रजत यादव तथा 25 मतों के सबसे कम अंतर पर संयुक्त मंत्री पद पर देवेंद्र कटारा विजयी हुए। सारे पदाधिकारियों से रजत यादव ने सबसे अधिक १७०९ वोट प्राप्त कर २८६ वोटो सबसे बड़ी जीत हासिल की।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad