देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब पोलियो की खुराक पीने से किसी बच्चे की मौत हो गई हो। मामला मंगलवार को यूपी के बांदा जिले से सामने आया है जहां 9 महीने के बच्ची की कथित तौर पर पोलियो की खुराक पीने के बाद मौत हो गई। मामले से संबंधित जानकारी देते हुए डीएम एच लाल ने बताया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह पहला मामला है जब पोलियो बूंद पीने से किसी बच्चे की मौत हुई है।
बच्ची की मौत के बाद परिवार सदमें है। परिजनों ने पोलियो की दवा में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। परिजनों की शिकायत पर सीएमओ डॉ. संतोष कुमार ने दवा की शीशी को जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दो डॉक्टरों के पैनल से बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सीएमओ बताया कि पोलियो की दवा पूरी तरह सुरक्षित है, किन कारणों से इस बच्ची की जान गई है उसकी जांच कराई जा रही है।
मामले की जांच के लिए डीएम ने एक समिती का गठन किया है। उनका है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्यवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment