नई दिल्ली। अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नाैकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए डिप्टी तहसीलदार का पद बेहतर विकल्प हो सकता है। डिप्टी तहसीलदार का पद आमतौर पर विभिन्न राज्य सरकारों के राजस्व विभाग में तहसील या तालुका स्तर पर होता है। डिप्टी तहसीलदार डिप्टी तहसीलदार का पद ग्रुप-2 (गजटेड) में आता है। बता दें कि कुछ राज्यों में नायब तहसीलदार और कुछ राज्यों में डिप्टी तहसीलदार के पदों पर सीधी भर्ती की जाती है। इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन सम्बन्धित राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा सीधी भर्ती के तौर पर किया जाता है।
डिप्टी तहसीलदार के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
डिप्टी तहसीलदार बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित राज्य की आधिकारिक क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा
डिप्टी तहसीलदार बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच हो। कुछ राज्यों में अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष ही हो सकती है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है।
जानिए चयन की प्रक्रिया
डिप्टी तहसीलदार के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा – प्रारंभिक (ऑब्जेक्टिव टाइप एवं मल्टीपल च्वाइस), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू (पर्सनॉलिटी टेस्ट) के आधार पर किया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा में आमतौर पर जनरल स्टडीज, मेंटल एबिलिटी, राज्य की सोशल एवं कल्चरल हिस्ट्री, प्लानिंग एवं इकनॉमी से प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं मुख्य परीक्षा में जनरल स्टडीज, मेंटल एबिलिटी के साथ-साथ राज्य की हिस्ट्री, सोशल एवं कल्चरल विकास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था, आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह है सैलरी
डिप्टी तहसीलदार के पद पर मूल वेतन रु.28,940/- से रु.78,910/- के अनुरूप सैलरी दी जाती है। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के भत्ते (डीए, एचआरए, आदि) देय होते हैं। वहीं, अलग-अलग राज्यों में डिप्टी तहसीलदार के पद पर वहां निर्धारित व लागू वेतनमान के अनुसार सैलरी दी जाती है।

No comments:
Post a Comment