हरदोई- पाकिस्तान की बजाय कांग्रेस मना रही है मातमः- केशव प्रसाद मौर्य | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 3 April 2019

हरदोई- पाकिस्तान की बजाय कांग्रेस मना रही है मातमः- केशव प्रसाद मौर्य

शाहाबाद। शाहाबाद के राष्ट्रपिता म्युनिसिपल इंटर कॉलेज की खेल मैदान पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक विशाल ‘युवा सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाग लिया । इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को 2019 फतह करने के तमाम टिप्स देते हुए कहा इस बार भाजपा को हराने के लिए सभी दलों में गठबंधन हो गया है। सभी विपक्षी दल या चाहते हैं कि किसी तरह से भाजपा 2019 का चुनाव हार और बेमेल गठबंधन सत्ता पर मन माफिक रुप से काबिज हो सके। डिप्टी सीएम ने कहा 2022 तक सभी को पक्का घर देने का मोदी का सपना है। और इस सपने को तभी पूरा किया जा सकता है जब एक बार पुनः आप मोदी को प्रधानमंत्री बना कर देश की सत्ता पर काबिज कराएं । उन्होंने विपक्षी दलों पर करारा हमला करते हुए कहा सेना के जवानों का बदला लेने पर मातम पाकिस्तान में होना चाहिए परंतु वहां के विपक्षी दल कांग्रेस, सपा और बसपा के लोग मातम कर रहे हैं । डिप्टी सीएम ने अबकी बार तिहत्तर पार का नारा देते हुए कहा इस बार 2014 से बढ़कर भाजपा की सीट निकालनी हैं । ताकि विपक्षी दलों को इस बार एक भी सीट न मिल सके ।विधायक श्रीमती रजनी तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार के सम्मान में कसीदे गढे। विधायक ने कहा केंद्र सरकार ने सभी भेद-भावों को दूर कर सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर देश में विकास करने का काम किया है । सभी समुदायों के साथ एक समान व्यवहार किया। सरकार ने किसानो, मजदूरों, नौजवानों और बेरोजगारों के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं चलाई। आज इन्ही विकास कार्यों की दम पर भाजपा 2019 के चुनाव मैदान में है। हरदोई सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जयप्रकाश रावत ने भी भाजपा को राष्ट्रवादी पार्टी करार देते हुए कहा भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे की तर्ज पर 5 साल काम करती रही। इस चुनाव में में सपा बसपा गठबंधन का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। इस मौके पर आदत क्षेत्र के मंत्री लोकेश सिंह, जिला प्रभारी अतुल दीक्षित , लोकसभा प्रभारी सुधीर कुमार सिद्धू , अखिलेशपाठक, अजय बाजपेयी, शाहाबाद विधानसभा प्रभारी अजीत सिंह बब्बन, राजेंद्र मिश्रा, अमर रस्तोगी, अंकि गुप्ता, अमित मिश्रा एवं सतेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad