ये ब्राजीलियन स्टार, हॉट बिकिनी फोटोज की वजह से सोशल मीडिया पर मचा रही है तहलका | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 20 May 2019

ये ब्राजीलियन स्टार, हॉट बिकिनी फोटोज की वजह से सोशल मीडिया पर मचा रही है तहलका

ब्राजील की मॉडल Luciana Andrade अपने हॉट लुक से बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को टक्कर दे सकती हैं। वे अक्सर बिकिनी में अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं।

Luciana Andrade Photo 1
(तस्वीर साभार : Instagram)Luciana Andrade एक फिटनेस मॉडल और सेलेब्रिटी इन्फ्लूएंसर हैं। वे ब्राजील की रहने वाली हैं। 33 साल की इस मॉडल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके इंस्टाग्राम पर 270 हजार फॉलोअर्स हैं। वे बिकिनी में अपने फिट बॉडी फ्लॉन्ट करती रहती हैं। हॉटनेस में वे बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से कुछ कम नहीं हैं। Luciana स्ट्रेपलेस फ्लोरल प्रिंटेड बिकिनी में पोज दे रही हैं। उन्होंने इसके साथ सनग्लासेज लगाए हुए हैं। इसमें Luciana की टैन बॉडी नजर आ रही है।
Luciana Andrade Photo 2
(तस्वीर साभार : Instagram)ये ब्राजिलियन मॉडल अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) में Octagon Girl बनी। इसके बाद से ही Luciana Andrade की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ।
Luciana Andrade Photo 3
(तस्वीर साभार : Instagram)Luciana Andrade ने लॉ स्कूल से ग्रेजुएशन किया है। ब्राजील में वे एक जानी-मानी सेलेब्रिटी हैं।
Luciana Andrade Photo 4
(तस्वीर साभार : Instagram)Luciana अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। यहां स्काई ब्लू बिकिनी में वे बेहद हॉट लग रही हैं।
Luciana Andrade Photo 5
(तस्वीर साभार : Instagram)Luciana एक प्रिटेंड बिकिनी में पोज दे रही हैं। उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। फिटनेस मॉडल होने के चलते उनकी बॉडी बिल्कुल फिट है।
Luciana Andrade Photo 6
(तस्वीर साभार : Instagram)अपनी बिकिनी फोटोज से Luciana फैंस का दिल जीतती रहती हैं। ब्लैक हॉल्टर नेक बिकिनी टॉप और प्रिंटेड बॉटम में मॉडल का बोल्ड लुक दिख रहा है।
Luciana Andrade Photo 7
(तस्वीर साभार : Instagram)स्ट्रेपलेस बिकिनी में Luciana beach फर पोज दे रही हैं। उन्होंने अपने बालों को सेंटर पार्टिंक के साथ खुला छोड़ा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad