लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में एक युवक का रेलवे लाइन के किनारे एक गड्ढे में औंधे मुंह शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान करा ली है। मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बीकेटी थाना क्षेत्र की है। यहां फौजी ढाबा के पास रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान कराई तो उसकी पहचान बस्ती के रहने वाले ठेकेदार ने रमेश (26) पुत्र रामपाल निवासी लटेरा दुगौलिया बस्ती के रूप में की है। मृतक अविवाहित था। जो ठेकेदार ओम प्रकाश के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था। पुलिस का मानना है कि शायद सुबह वह शौच के लिए गया होगा और ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। फ़िलहाल मजदूर की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असल वजह पता चल पायेगी।
No comments:
Post a Comment