जाबांज भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों का हुआ सम्मान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 22 May 2019

जाबांज भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों का हुआ सम्मान

गोण्डा। सेना के जाबांज भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के मनकापुर में एक ‘सम्मान समारोह’ आयोजित किया गया।
इस समारोह के दौरान 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, 1914 के प्रथम विश्व युद्ध, 1942 के द्वितीय विश्व युद्ध, 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 एवं 1971 के भारत-पाक युद्ध, 1987 के श्रीलंका शांति मिशन तथा 1999 के कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले जाबांज भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान सम्मानित होने वालों में 45 भूतपूर्व सैनिकों सहित दो वीर नारियॉं भी शामिल हैं। समारोह में उपस्थित कर्नल एसएन शुक्ला (सेवानिवृत) ने इन्हें सम्मानित किया। कर्नल शुक्ला ने भारत के स्वतंत्रता पश्चात् के सभी युद्धों एवं ऑपरेशनों में हिस्सा लिया हैं और वर्ष 1990 में सेना से सेवानिवृत हो चुके हैं। इस दौरान कर्नल एसएन शुक्ला ने जाबांज सैनिकों की स्मृति में बने ‘युद्ध स्मारक’ का भी लोकार्पण किया।
इस अवसर पर एक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया जिसमें भूतपूर्व सैनिकों सहित उनके परिजनों का चिकित्सा परीक्षण किया गया एवं उन्हें निःशुल्क दवाईयॉं वितरित की गई। वृक्षारोपण इस कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad