डीआरएम ने ट्रैक मेंटेनर व ट्राली मैन को किया सम्मानित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 20 May 2019

डीआरएम ने ट्रैक मेंटेनर व ट्राली मैन को किया सम्मानित

डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक ने इम्प्लाइ आफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित करते हुए रु 1000 नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक ने सोमवार को प्रशंसनीय कार्य के लिए आरसी मीना गार्ड और देवी लाल मीना सहायक लोको पायलट व सीसी इंजी.पीवे राजकुमार महतो और राम बिलास ट्रैक मेन्टेनर, अखिलेश कुमार टैÑक मेन्टेनर व विष्णु शर्मा ट्राली मैन को इम्प्लाइ आफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित करते हुए रु 1000 नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस दौरान एडीआरएम (परि.) प्रवीण पाण्डेय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय आरके श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा. वीणा कुमारी वर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बता दें कि गार्ड व सहायक लोको पायलट मुख्यालय लखनऊ जं. गत नौ अप्रैल 2019 को गाड़ी संख्या 15046 ओखा- गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान बभनान-गौर-डाउन लाइन किमी, 595/5 पर रात्रि में लगभग 19.52 बजे मृत जानवर (नीलगाय) आ जाने के कारण सीआरओ की घटना हो गयी। गार्ड व एएलपी ने तुरन्त तत्परता दिखाते हुए 20.15 बजे ट्रैक क्लियर करा दिया। इसके अलावा इसी दिन गाड़ी संख्या 70571 के लोको पायलट और गार्ड ने जगतबेला में मेमो दिया कि सहजवां-जगतबेला पर डाउन लाइन के बीच पुल सं. 184 पर दो डेड बॉडी पड़ी थी। तुरन्त इंजीनियरिंग विभाग को इसकी सूचना दी जिससे मौके पर पहुंचकर रेल कर्मियों ने टैÑक क्लीयर कराया और दोबारा गाड़ियों का संचलन शुरू हो सका।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad