उपकर बढ़ाया गया तो बढ़ेंगी कीमतें : मर्सडीज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 21 August 2017

उपकर बढ़ाया गया तो बढ़ेंगी कीमतें : मर्सडीज

नई दिल्ली। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सडीज-बेंज का कहना है कि यदि लक्जरी कारों पर उपकर बढ़ाकर 25% किया गया तो इनकी कीमतें माल एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था लागू होने से पहले की तुलना में 5% बढ़ जाएंगी।

मर्सडीज ने कहा कि जहां तक कीमत का मामला है तो यह सरकार की ओर से उसके सतत निर्देश के आधार पर लक्जरी कार उद्योग देश में रोजगार सृजन के क्षेत्र में बेहतर योगदान कर सकता है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोजर ने कहा कि यह काफी खराब परिदृश्य होगा कि दाम जीएसटी लागू होने से पहले के मुकाबले उपर चली जाएंगी और ऐसे में इस तरह की सभी घोषणायें जो जीएसटी लागू होते समय की गई थी कि दाम कम होंगे वह सच साबित नहीं होंगी।

यह पूछे जाने पर कि कीमतों में कितना उछाल होगा इस पर उन्होंने कहा कि पूर्व की व्यवस्था की तुलना में नयी व्यवस्था में कीमतें 5% तक बढ़ जायेंगी।

जीएसटी व्यवस्था में बड़ी कारों जिनकी इंजन क्षमता 1,500 सीसी और चार मीटर से लंबी एसयूवी पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी जमा 15 प्रतिशत की दर से उपकर लागू किया गया है।

जीएसटी परिषद अब इस उपकर को 15 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह कब से लागू किया जायेगा परिषद इस पर आने वाले समय में फैसला लेगी। -(एजेंसी)

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad