तमिलनाडु सरकार को मोदी ने दिया सहयोग का आश्वासन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 21 August 2017

तमिलनाडु सरकार को मोदी ने दिया सहयोग का आश्वासन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु की ई के पलानीस्वामी सरकार को हर संभव सहयोग का आज आश्वासन दिया। तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों के बीच आज हुए विलय के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम को पलानीस्वामी मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया।

शपथ लेने के कुछ ही देर बाद मोदी ने पनीरसेल्वम और शपथ लेने वाले अन्य लोगों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया मैं ओ पनीरसेल्सम और आज शपथ लेने वाले अन्य लोगों को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में तमिलनाडु नई उंचाइयों को छुएगा।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा केन्द्र तमिलनाडु की तरक्की के लिए मुख्यमंत्री तिरू इडाप्पाडी के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री तिरू ओ पनीरसेल्वम को हर संभव सहायता का समर्थन करता हैं।

विलय से पहले अन्नाद्रमुक के बागी धड़े का नेतृत्व करने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्सम को राज्यपाल विद्यासागर राव ने चेन्नई में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता के अपने खिलाफ दर्ज मामलों के कारण दो बार इस्तीफा देने के बाद पनीरसेल्वम दो बार अंतरिम मुख्यमंत्री बने। जयललिता का पांच दिसम्बर 2016 को निधन हो गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad