किसान विरोधी है प्रदेश सरकार, Aligarh रालोद का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 5 October 2017

किसान विरोधी है प्रदेश सरकार, Aligarh रालोद का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

अलीगढ | राष्ट्रीय लोकदल Aligarh का जिलाध्यक्ष घोषित होने के बाद अब रालोद फिर पुराने रंग में लौट आया है | गुरूवार को रालोद के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने किसान समस्याओं को गन्ना हाथ में लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की | रालोद कार्यकर्ताओं ने ‘किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी-नहीं चलेगी’, ‘योगी सरकार होश में आओ-होश में आओ’ जैसे नारे लगाये | गन्ना किसानो के लिए लागू की गयी ‘कॉम्पैक्ट कैन एरिया’ नीति को किसान विरोधी बताते हुए विरोध किया |
Aligarh रालोद ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम रेनू सिंह को सौंपा | ज्ञापन में रालोद ने राज्यपाल से योगी सरकार द्वारा लागू की गयी कॉम्पैक्ट कैन एरिया नीति को तत्काल किसान हित में वापिस लेने की मांग की | रालोद ने गन्ना का कम से कम मूल्य 450 रूपये क्विंटल घोषित करने और गन्ना किसानो का बकाया भुगतान ब्याज सहित दिलाने की भी मांग की | रालोद ने ज्ञापन में गन्ना मिल तत्काल शुरू कराने के साथ साथ कोल्हू पर आयद की विसंगतियों को दूर कराने की मांग की |
कई घंटो रालोद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया | इस दौरान गन्ना लेकर आये किसानो ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोध व्यक्त किया |
Aligarh रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसान विरोधी कार्य कर रही है, ‘कॉम्पैक्ट कैन एरिया’ इसी का हिस्सा है | उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गन्ना का समर्थन मूल्य 450 रूपये घोषित करे अन्यथा रालोद सडक से लेकर विधानसभा तक प्रदर्शन करेगा | उन्होंने कहा कि किसानो के मुद्दे पर रालोद हर स्तर पर आवाज़ बुलंद करेगा |
पूर्व विधायक भगवती प्रसाद ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसान विरोध कार्य कर रही है | उन्होंने कहा कि भाजपा का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है | उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का कार्यकर्ता किसान विरोधी सरकार के का दमदारी से विरोध प्रदर्शन करेगा |
छात्र नेता जियाउर्रहमान, पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव, नवाब सिंह छोंकर ने भी प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि गन्ना किसान बेहाल है लेकिन सरकार मौन है | उन्होंने कहा कि भाजपा 6 माह में ही हर मोर्चे पर विफल है, छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर हर वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है | उन्होंने कहा कि किसान विरोधी सरकार को अब आने वाले चुनावों में आमजन सबक सिखाएगा |
Aligarh रालोद के प्रदर्शन में पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, छात्र नेता जियाउर्रहमान, नवाब सिंह छोंकर, पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव, ओमपाल सूर्यवंशी, मनु चौधरी, नीरज शर्मा, चौ मोहन लाल वर्मा, डॉ इरफान खान, प्रतीक चौधरी एड, संजीव चौधरी, चौ शिवकुमार सिंह, देवजीत सिंह, शैलेश रावत एड, अब्दुल्लाह शेरवानी, सलमान शेरवानी, वीरपाल दिवाकर, निर्मल कुमार, अरबाज खान ,आदि मौजूद रहे ।

The post किसान विरोधी है प्रदेश सरकार, Aligarh रालोद का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad