नई दिल्ली। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार निचले स्तरों से रिकवरी कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 25 अंक की गिरावट के साथ 33819 के स्तर पर और निफ्टी 14.75 अंक की कमजोरी के साथ 10382 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.51 फीसद और स्मॉलकैप 0.48 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, आईटी, मेटल और रियल्टी के शेयर्स के बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। वहीं ऑटो (0.86 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.08 फीसद), एफएमसीजी (0.42 फीसद) और मेटल (0.20 फीसद) की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 16 हरे निशान में और 34 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा, ऑरोफार्मा, अदानीपोर्ट्स, इंडसइंड बैंक और एमएंडएम के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट ओएनजीसी, आइशर मोटर्स, डॉ रेड्डी, मारुति और पावर ग्रिड के शेयर्स में हुई है।
No comments:
Post a Comment