दलित कार्यकर्ता की मौत हाइवे जाम विरोध करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 18 February 2018

दलित कार्यकर्ता की मौत हाइवे जाम विरोध करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज…

पुलिस ने जबरदस्ती हिरासत में लिया आपको बता दें कि पाटन में जमीन विवाद में दलित सामाजिक कार्यकर्ता ने कलेक्टर ऑफिस पर खुद को आग लगा ली थी बाद में गांधीनगर के अस्पताल में उनका निधन हो गया था इसके बाद दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने अहमदाबाद बंद का ऐलान किया था इसी मामले वह यह कार्यक्रम कर रहे थे। गुजरात में पुलिस ने विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और उनके साथियों को हिरासत में ले लिया है जिग्नेश ने आज पाटन में दलित सामाजिक कार्यकर्ता भानुभाई वणकर की मौत मामले में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था इसके लिए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और लोगों से सारंगपुर में स्थित बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर जमा होने को कहा था।

अब चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को पत्नी और इनकम के सोर्स बताने होंगे: सुप्रीम कोर्ट

वे अपना कार्यक्रम कर पाते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया वहीं अहमदाबाद में प्रदर्शन हिंसक हो गया है लोगों ने कारों को आग लगा दी इस वजह से हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिसबल को सड़क पर उतरना पड़ा है।

वहीं इस मामले में उत्तर गुजरात के उंझा में बंद का एलान किया गया था हालांकि जब लोग हाइवे जाम करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोका विरोध करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया वहीं लोगों की तरफ से पथराव की भी खबर है।

वहीं इस मामले को लेकर हार्दिक पटेल ने भी मृतक कार्यकर्ता भानुभाई वणकर के परिवार से मुलाकात की और कहा कि वे न्याय दिलाने में पूरा सहयोग करेंगे।

दलितों को सरकार की ओर से आवंटित जमीन के कब्जे की मांग को लेकर दलित सामाजिक कार्यकर्ता भानुभाई वणकर ने गुरुवार को कलेक्टर ऑफिस में खुद को आग लिया था वहीं शुक्रवार रात अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया इसके बाद से ही लोग न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

जानें, बीजेपी का नया ऑफिस की खास खूबियां…

हेमा बेन वणकर खुद दलित खेत मजदूर हैं वो पिछले कई सालों से खेत में मजदूरी का काम करती आ रही हैं लेकिन महेसुल विभाग की दरखास्त के मुताबिक कलेकटर द्वारा दलित को जमीन मिलने की रिपोर्ट देने के बाद और 2013 में जमीन री-ग्रान्ट पर देने के ऑर्डर के बाद उन्होंने 22,236 रुपये भी जमा करवाए थे जमीन विवाद को लेकर दलित परिवार पिछले कुछ वक्त से कलेक्टर ऑफिस का चक्कर लगा रहा था परिवार के सदस्य कुछ दिन से धरने पर भी थे बार-बार कलेक्टर के सामने ज्ञापन देने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद इस मामले में गुरुवार की दोपहर दलित समाजिक कार्यकर्ता भानुभाई वणकर ने खुद पर केरोसीन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad