नई दिल्ली। कावासाकी ने अपनी रेट्रो स्टाइल वाली बाइक Z900RS भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 15.3 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। Z900RS कावासाकी की Z1 को समर्पित है क्योंकि बाइक में क्लासिक स्टाइल के साथ Z900 वाला आधुनिक इंजन और टेक्नोलॉजी दी गई है।
कावासाकी Z900RS में ट्रेक्शन कंट्रोल स्टैंडर्ड दिया जाएगा और 300mm फ्रंट डिस्क के साथ रेडियल माउटेड कैपिलर्स दिया जाएगा, जो कि Z900 में नहीं दिया गया है। Z900RS में फीचर्स के तौर पर एनलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल स्क्रीन दी जाएगी। स्क्रीन में फीचर्स के तौर पर फ्यूल गैज, रेंज, मौजूदा और एवरेज फ्यूल खपत, कूलेंट, टेम्परेचर, एक्सटर्नल टेम्परेचर और गियर पॉजिशन आदि की जानकारी मिलती है। बाइक में क्लासिक स्टाइल वाला 17 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है जो उपयुक्त फ्लैट सीट और टेल सेक्शन की ओर जाता है। मोटरसाइकिल में LED लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है।
No comments:
Post a Comment