जब सिटी मजिस्ट्रेट वंदिता श्रीवास्तव ने अभिभावक बन कक्षा 7 का कोर्स खरीदा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 1 April 2018

जब सिटी मजिस्ट्रेट वंदिता श्रीवास्तव ने अभिभावक बन कक्षा 7 का कोर्स खरीदा

 हरदोई -01अप्रैल निजी स्कूलों की मनमानी पर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर स्टेशनरी की दुकान पर जब आम ग्राहक /अभिभावक बन सिटी मजिस्ट्रेट वंदिता श्रीवास्तव एक निजी स्कूल के कक्षा कोर्स की किताबों का  बिलिंग कराई तो उस बिलिंग के जरिए सिटी मजिस्ट्रेट और सहायक आयुक्त व्यापार कर ने स्टेशनर्स द्वारा स्टेशनरी के सामान पर की जा रही टैक्स चोरी पकड़ में आई। यही नहीं, इन दुकानों में अलग-अलग स्कूलों की अलग-अलग बिल बुक भी मिली।मालूम हो कि अभिभावक संघ और कुछ जागृत संगठनों द्वारा जिलाधिकारी से स्टेशनरी दुकानों और निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिकायत की थी ।इन संगठनों ने अवगत कराया था कि निजी स्कूलों की मिलीभगत के चलते दुकानदार प्रिंट से अधिक रेट पर कॉपी, किताबें ,कोर्स बेच रहे हैं। जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट वंदिता श्रीवास्तव व्यापार कर अधिकारी के साथ इन सबकी हकीकत जानने एक आम ग्राहक /अभिभावक बनकर नघेता रोड स्थित यूनिवर्सल दुकान पर पहुंची। सिटी मजिस्ट्रेट ने एक निजी स्कूल के 7 क्लास के कोर्स बिलिंग कराई ,जिसमें टैक्स दिखाया ही नहीं  गया था। इसके साथ ही स्कूल में अलग-अलग स्कूलों की अलग-अलग बिल बुक भी मिली ।दुकान पर कॉपी और किताबों का कोई स्टॉक रजिस्टर भी तैयार नहीं मिला। सिटी मजिस्ट्रेट वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापार कर सहायक आयुक्त जांच रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं जिलाधिकारी को सौंप दी गई है ।उन्होंने बताया कि किताबों को हालांकि कर से मुक्त रखा गया है, किंतु कॉपी, पेंसिल-रबर व अन्य सामग्री कर की श्रेणी में आती है ।जिसमे टैक्स नहीं दिखाया जा रहा था। उनकी इस कार्रवाई से स्टेशनरी दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad