हरदोई-निजी स्कूलों की मनमानी वअनियमितताओं के संबंध में अभिभावक संघ ने उठाई थी आवाज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 1 April 2018

हरदोई-निजी स्कूलों की मनमानी वअनियमितताओं के संबंध में अभिभावक संघ ने उठाई थी आवाज

हरदोई -01अप्रैल निजी स्कूलों में मनमाने तरीके से फीस वृद्धि, पुस्तकों और पाठ्यक्रम के निरंतर बदलाव तथा अनुबंधित स्टेशनरी की दुकानों से कॉपी, किताबें, यूनिफार्म आदि मिलने की अभिभावक संघ की शिकायत पर आज जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में निजी स्कूलों के प्रबंधकों और अभिभावक संघ के सदस्यों के बीच मध्यस्ता होगी। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी ने दी। मालूम हो कि जिले के निजी स्कूलों में अभिभावकों की जेबों पर डाका डालने की प्रक्रिया वर्षों से चली आ रही है। उक्त संबंध में पिछले वर्ष अभिभावक संघ ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर आवाज बुलंद की थी। तत्कालीन जिलाधिकारी की अगुवाई में परिवहन व्यवस्था को चेक किया गया तो अनियमितताएं ही अनियमितताएं मिली।तब से ट्रांसपोर्टरों व्यवस्था में आमूलचूल सुधार हुए थे ,यही नहीं, स्टेशनरी और पुनः प्रवेश शुल्क में भी रोक लगी थी। किंतु इस सत्र में निजी स्कूल के मालिकान, प्रबंधकों ने मनमानी तरीके से 25 से 30 पर्सेंट तक फीस बढ़ा दी है। कहीं-कहीं पुनर प्रवेश शुल्क भी लिया जा रहा है ।सीबीएसई द्वारा निर्धारित एनसी ईआरटी की पुस्तकों को ना ही चलाया जा रहा है बल्कि विभिन्न प्रकाशनों की किताबों को प्रत्येक वर्ष बदल दिया जाता है। यही नहीं, स्कूल मैनेजमेंट अपने-अपने स्कूलों की किताबों की दुकानों को निश्चित कर देते हैं और मोटा कमीशन भी प्राप्त करते हैं। सप्ताह में 3 से 4 यूनिफॉर्म स्कूलों द्वारा चलाई जाती है, जिससे अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। इन सब अव्यवस्थाओं को लेकर अभिभावक संघ ने 28 मार्च को जिलाधिकारी से इस हेतु ध्यान देने की गुहार लगाई थी। अभिभावक संघ ने यह भी मांग की थी कि स्कूल प्रबंधकों और अभिभावक संघ की मध्यस्थता प्रशासन अपनी देख-रेख में करें ।इस प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज दिनांक 2 अप्रैल को मध्यान्ह 12:00 बजे निजी स्कूलों के प्रबंधकों /प्रधानाचार्यों की मीटिंग अभिभावक संघ की उपस्थिति में होगी। जिसमें इन सभी मुद्दों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad