पड़रौना/कुशीनगर। सरकार भले ही हर पीड़ित की एफआईआर दर्ज करने की बात कहती हो लेकिन वास्तविकता इससे अलग है। चोरों का दुस्साहस इस कदर बढ़ा हुआ है कि मंगलवार बीती रात कोतवाली से महज 100 कदम पर मोबाइल की दुकान से लाखों का माल चुरा लिया गया। इस दुकान में तीसरी बार चोरी हुई है। दुकानदार के अनुसार किसी भी मामले की एफआईआर कोतवाली में दर्ज नहीं हो सकी है।
पडरौना कोतवाली पुलिस के ऊपर मामलों को दबाने और उसके अल्पीकरण के आरोप लगते रहे हैं। ताजा मामला कोतवाली परिसर से महज 100 कदम दूर का है। जहां पर कोतवाली और नगर के सुभाष चौक के बीच मुख्य मार्ग पर स्थित सिद्धि विनायक मोबाइल की दुकान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने नकाब लगाकर लगभग दो लाख का सामान चोरी कर लिया
दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में तीसरी बार चोरी की गई है। आसपास के पांच दुकानों में भी पहले चोरी की घटना हो चुकी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस सिर्फ मौका देखकर चली जाती है। काफी भागदौड़ करने के बाद भी एक भी मामले की एफआईआर आज तक नहीं दर्ज हो सकी है। मामले पर एसपी अशोक कुमार पांडेय से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।


No comments:
Post a Comment