मुंबई- मराठा आरक्षण ने गुरुवार को महाऱाष्ट्र बंद का एेलान किया है। राज्य के मुख्य सचिव दिनेशकुमार जैन ने बुधवार को पुलिस, परिवहन, रेलवे के आला अधिकारियों की बैठक बुलाकर हालात का जायजा लिया। बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए सभी सुरक्षा एजेसिंयों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस विभाग को कड़ा बंदोबस्त लगाने का निर्देश मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों की दिया है।
मंत्रालय में मुख्य सचिव के कार्यालय में हुई बैठक में बंद के दौरान कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसकी समीक्षा की गई। पूरे राज्य में पुलिस को कड़ा बंदोबस्त लगाने कहा गया है। शहरों की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था न बिगड़े इस पर विशेष ध्यान रखने कहा गया है। मुंबई की बीएसटी और एसटी बसों की सुरक्षा के लिए पुलिस को सहयोग करने कहा गया है। अति महत्वपूर्ण सेवा, स्कूलों-कॉलेजो को जरूरी सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही परीक्षाएं प्रभावित न हों, इसका ख्याल ऱखने कहा गया है। रेलवे सुरक्षा दल को रेल सेवा पर असर न पड़े इसकी खास हिदायत दी गई है। सभी सुरक्षा मशीनरियों को अलर्ट पर रहने के साथ ही आपसी तालमेल बनाए ऱखने का सुझाव दिया गया।
बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुनील पोरवाल, राज्य के पुलिस महानिदेशक दत्ता पडसलगीकर, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आशिष कुमार सिंह, गृह विभाग के प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता, मुंबई पुलिस आयुक्त सुबोध कुमार जैसवाल सहित मुंबई मनपा, बेस्ट, राज्य महामंडल, रेलवे, रेलवे सुरक्षा दल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment