पिहानी-मिलावटी सरसों तेल का नहीं रुक रहा गोरखधंधा,जिम्मेदार जानकर अनजान   | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 August 2018

पिहानी-मिलावटी सरसों तेल का नहीं रुक रहा गोरखधंधा,जिम्मेदार जानकर अनजान  

कड़वे तेल नाम पर आमजनमानस की जिंदगी से खेल रहे मिलावटखोर
पिहानी।हरदोई।31अगस्त।आज तक आपने कुछ लोगों को अपने व्यक्तिगत लाभ की वजह से     मिलावटखोरी की सौदागरी करके मानव के साथ धोखाधड़ी व ठगी की खबरें सुनी होंगी।जैसे पेट्रोल और मिट्टी के तेल की मिलावट परन्तु पिहानी कस्बे में मिलावटखोर तो जहरीले पदार्थों के मिश्रण का इस्तेमाल खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल कर अब मानवजीवन के साथ भी अमानवीयता व धोखाधड़ी करने से चूक नहीं रहे हैं।कहीं आप भी सरसों के शुद्ध तेल के धोखे में जहरीले केमिकल युक्त अशुद्ध और विषैले तत्वों से बने रेडीमेड तेल का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं।अगर आप भी बाजार में भिन्न-भिन्न नामों से बिक्री किए जा रहे कच्ची घानी के तेल खरीद कर खाने के लिए बाजार से खरीद रहे हैं।तो हो जाइए होशियार।कस्बे में बहुत तेजी से इन दिनों तेल माफिया बहुत से दुकानदारों व चाट पकौड़ी के छोटे छोटे दुकानदारों को अपनी जद में लेकर मानव जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।इस तेल के इस्तेमाल से इंसान की जिंदगी में ऐसा जहर घुल रहा है।जिससे बहुधा लोगों को गैस्ट्राइटिस,आफारा,उदर रोग,हार्ट ब्लॉकेज, फैट,पथरी,कमर और जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएं आम होती जा रही हैं।इसी तेल के इस्तेमाल से बच्चों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है।सेहत महकमा रोगियों में नये रोगों पर निरीक्षण कर नई-नई दवाईयां एजाद करते हैरान है। और मिलावटखोर हैं।कि लगातार सीमाएं लांघने में कतई घबरा नहीं रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad