दलाई लामा ने नेहरू की ज़िद को भारत पाकिस्तान बंटवारे की बताया वजह | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 8 August 2018

दलाई लामा ने नेहरू की ज़िद को भारत पाकिस्तान बंटवारे की बताया वजह

नई दिल्ली। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर दिये बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है। तिब्बती धर्मगुरु ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की ज़िद को भारत पाकिस्तान के बंटवारे की वजह बताया। पणजी में कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री का पद जिन्ना को सौंपना चाहते थे लेकिन पंडित नेहरू ऐसा नहीं चाहते थे। महात्मा गांधी के फैसले की अनदेखी ही भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की वजह बनी।

दलाई लामा का ये बयान एक छात्र के सवाल के जवाब में आया जब उसने पूछा कि हमें अपनी गलतियों से कैसे उबरना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने भारत- पाकिस्तान के बंटवारे का संदर्भ छेड़ा। उन्होंने कहा कि नेहरू एक अनुभवी इंसान थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गलती की। सवालों के जवाब में उन्होंने नेहरू को आत्मकेंद्रित इंसान बताया। उन्होंने कहा, “जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बनना चाहते थे। अगर जिन्ना को PM बनाने की महात्मा गांधी की इच्छा मान ली जाती तो देश दो टुकड़ों में नहीं बंटता।”

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दलाई लामा के बयान पर सहमति दर्ज की। उन्होंने कहा कि गांधी जी का नेहरू के बारे में विचार ये था कि वो एक आत्मकेंद्रित व्यक्ति हैं। गांधी जी इस बात को जानते थे कि जवाहर लाल नेहरू देश से ज्यादा अपने बारे में सोचते हैं।

हालांकि कांग्रेस ने दलाई लामा के इस बयान के बहाने मोदी सरकार को निशाने पर ले लिया। कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि ऐसे बयान की पीछे कहीं न कहीं प्रधानमंत्री की चाल है।

बता दें पहले भी कई बार इस तरह के दावे सामने आ चुके हैं, लेकिन दलाई लामा जैसी अंतर्राष्ट्रीय हस्ती का ये बयान भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी तूल पकड़ेगा, ये बयान कांग्रेस को मुश्किल में डालने वाला है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad