सोना खरीदना हुआ महंगा, जानिए 10 ग्राम के कितने देने होंगे दाम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 25 September 2018

सोना खरीदना हुआ महंगा, जानिए 10 ग्राम के कितने देने होंगे दाम

नई दिल्ली। मंगलवार के सत्र में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। सकारात्मक वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से जारी खरीदारी के चलते सोना 175 रुपये बढ़कर 31725 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। चांदी की 190 रुपये बढ़कर 38290 रुपये प्रति किलोग्राम की हो गई है। इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान से चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है।


व्यापारियों का मानना है कि कीमतों में तेजी सकारात्मक वैश्विक संकेत की वजह से हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि निवेशक यूएस फेड मीटिंग से पहले सतर्क हैं। संभावना है कि फेड की बैठक में रेट हाइक हो सकता है। साथ ही बाजार ने अमेरिका और चीन के बीच की ट्रेड वार पर नजर बनाई हुई है।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.03 फीसद बढ़कर 1199.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.04 फीसद की तेजी के साथ 14.23 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी, डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावटसे आयात महंगा हो गया है। इससे कीमतों में समर्थन मिला है।
देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 175 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31725 रुपये और 31575 रुपये प्रति 10 ग्राम का हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार के सत्र में सोने की कीमतों में 100 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी। गिन्नी की कीमतें हालांकि 24500 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर स्थिर रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad