फतेहपुर। कौशल विकास मिशन के अर्न्त्ागत जनपद में कार्यरत प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। सेन्टर स्किल काउन्सिल द्वारा आयोजित रोजगार मेला जिसमें कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थी , आईटीआई, सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यार्थियों को रोजगार हेतु 28 सितम्बर 2018 को रोजगार मेला का आयोजन प्रातः 09 बजे से डा0 युगराज सिंह महाविद्यालय फतेहपुर में आयोजित होगा। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कौशल विकास मिशन के अर्न्तगत उन ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाये जिसमें ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार की सम्भावना हों। उन ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाये तथा आईटीआई को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द प्रशिक्षण शुरू दिया जाये और सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया कि अभ्यार्थियों को मेला में ससमय उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन के कमल किशोर, रवीन्द्र नाथ सिंह, अभिषेक सिंह,आईटीआई प्रधानाचार्य एवं प्रशिक्षण प्रदाता सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।
Post Top Ad
Thursday, 20 September 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment