धूम्रपान से कोई फायदा नहीं ,बल्कि शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचाता है: डा.टीना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 24 September 2018

धूम्रपान से कोई फायदा नहीं ,बल्कि शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचाता है: डा.टीना

—- लायंस क्लब सुगन्ध ने गोष्ठी आयोजित कर छात्रों को तम्बाखू से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया
शाहजहाँपुर। तम्बाकू खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है, ये तो आप सभी जानते हैं तंबाकू एक मीठा जहर है, यह धीरे-धीरे इंसान को अंदर से खोखला करता है और फिर उसकी जान ले लेता है।फिर भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। लायंस क्लब सुगंध के बैनर तले गुटखा,तम्बाखू,धूम्रपान आदि से होने वाले नुकसान पर इस्लामिया इंटर कालेज में एक गोष्टि का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के बच्चों को तम्बाखू गुटखा आदि से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए डॉ. रजत अग्रवाल ने बताया कि धूम्रपान तम्बाकू का सेवन किसी भी रूप में किया जाए वो सेहत को नुकसान ही पहुँचाता है। तम्बाकू का ऐसा ही एक रूप है गुटखा जो तम्बाकू के साथ कत्था और सुपारी मिला कर बनाया जाता है। गली गली की हर छोटी से छोटी दुकान पर मिला करने वाले इस रूप को शौक के रूप में खाने वाले लोगों को कब इसकी लत लग गयी, ये तो शायद उन्हें भी पता नहीं चला होगा। गुटखा खाने वाले इस आदत को छोड़ने के बारे में सोचते ही नहीं और गुटखे की इस लत के शिकार लोगों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे में अगर आपको ये पता चले कि छोटे से पाउच में आने वाला तम्बाकू का ये रूप कैसे मौत के मुँह तक ले जाता है तो शायद इसे न खाने के बारे में सोचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गुटखा खाने का बुरा असर न केवल दांतों पर बल्कि शरीर के कई भागों शरीर के एंजाइम्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है गुटखे में कई नशीले पदार्थों का मिश्रण होता है जिसके कारण ये शरीर के एंजाइम्स पर बुरा असर डालता है। हमारे शरीर के हर अंग में साइप-450 नामक एंजाइम पाया जाता है जो हार्मोंस के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और गुटखे के सेवन से इस एन्जाइम की कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ता है। इस अवसर पर लायन क्लब की अध्यक्ष डॉ. टीना अग्रवाल ने बताया कि धूम्रपान से मुँह का कैंसर, डीएनए को क्षति, फेफड़ों का कैंसर, दिल को भी भारी नुकसान पहुँचता है इसके साथ ही पेट की तकलीफ, अनिद्रा की समस्या, गर्भवती महिलाओं को हानि, सेक्स क्षमता पर प्रभाव आदि हमारे शरीर को भारी नुकसान पहुचाते है। धूम्रपान के सेवन से कोई फायदा नहीं होता बल्कि शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचाता है जिसे बिना सोचे जाने ही अपनी दिनचर्या का एक जरुरी हिस्सा बना लिया जाता है। लेकिन अब आप जान गए हैं कि गुटखा सेहत का दुश्मन है दोस्त नहीं। इसलिए अभी से इसके सेवन को रोक दीजिये और अपने शरीर के प्रति अपने फर्ज को अच्छे से निभाइये। इस अवसर पर। कालेज के प्रधानाचार्य शकीर हसन खान ने लायंस क्लब सुगंध के सभी सदस्यो का धन्यवाद देते हुए कहा कि पढ़ाई से हट कर ऐसी ज्ञानवर्धन जानकारी के लिए उन्होंने हमारे स्कूल के बच्चों को चुना मैं उनका थे दिल से धन्यवाद देते है और आगे भी क्लब के सभी सदस्यों से अनुरोध करते है कि आगे जब कभी ऐसी एक्टिविटीज करे तो हमारा स्कूल सदैव खुला है इस अवसर पर मोहम्मद अमीन, डॉ मोहम्मद शदाब, मेराज हसन खान फैसल रियाज खान, लायन ज्योति शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा।अंत में डा.टीना अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad