नई दिल्ली। वनप्लस ने स्मार्टफोन वनप्लस 6 के लिए एंड्रॉयड पाई बेस्ड ओपन बीटा 3 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। तीसरा बीटा अपडेट कई सारे नए फीचर्स और बग फिक्सिस के साथ आता है।
लेटेस्ट बिल्ड यूजर्स को गूगल असिस्टेंट को चालू करने में मदद करता है। ये किसी थर्ड पार्टी वॉयस बेस्ड असिस्टेंट की मदद से भी किया जा सकता है जहां यूजर को पॉवर बटन को सिर्फ 0.5 सेकेंड के लिए दबाकर कर रखना होगा। इस मोड में यूजर्स को एंड्रॉयड पी बीटा 3 को लेकर ये ध्यान होगा कि अगर गूगल असिस्टेंट पॉप अप होता है तो फोन शटडाउन होने में थोड़ा वक्त लगा सकता है।
दूसरे बड़े अपडेट की अगर बात करें तो वो वनप्लस स्विच v2.1.0 है। इस फीचर यानी की चेंज लॉग की मदद से आप मैनुअल कनेक्शन के जरिए भी डेटा ट्रांस्फर कर सकते हैं। जिसमें होम स्क्रीन लेआउट और दूसरे स्पेसिफिक सेटिंग्स मौजूद नहीं है। हालांकि ये फीचर अभी प्रोसेस में है लेकिन फिलहाल ये गूगल प्ले जैसे अप्लिकेशन्स के साथ कंपैटिबल नहीं है। इस अपडेट के साथ यूजर्स को सितंबर का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी मिला है। वहीं फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर और एंबियंट डिस्प्ले में भी सुधार के साथ बदलाव किया गया है।


No comments:
Post a Comment