त्योहारों को लेकर बिक्रम, रानीतलाब, दुल्हिनबाजार में निकाला गया फ्लैग मार्च
>> पुलिस लाईन से भी आया थे सैकड़ों जवान और मोटरसाइकिल
पटना ( अ सं ) । जैसे -जैसे त्योहारों का दिन नजदीक आ रहा हैं । पुलिस ,सक्रियता से सुरक्षा -व्यवस्था में जुट गयी हैं । कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा पालीगंज में शनिवार को डीएसपी मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में बिक्रम, दुल्हिनबाजार, रानीतलाब के बाजारों में सैकड़ों मोटरसाइकिल और सशक्त जवानों का फ्लैग मार्च निकला। इसे देखते ही बाजार के लफंगे भाग खड़े हुये एवं रास्ता ले लिये । पुलिस टीम ने दर्जनों संदिग्ध को हिरासत में लिया हैं ।
यह फ्लैग मार्च पालीगंज, एसडीपीओ ऑफिस से होते हुये रानीतलाब और मोजक्का होते हुये बिक्रम बाजार, इसके बाज मंझौली होते हुये दुल्हिनबाजार में समापन हुआ । डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने सभी थानेदारों को लगातार गस्ती करने का निर्देश दिया हैं । बाजार के भीड़ -भाड़ वाले इलाके में सादे लिवास में पुलिस तैनात करने को कहां गया हैं । सभी पुलिसकर्मी एक दूसरे से मोबाइल नेटवर्किंग से कनेक्ट रहेंगे । इस मार्च में रानीतलाब थाना प्रभारी -शशि कांत, बिक्रम थानाध्यक्ष-विनोद कुमार ,दुल्हिनबाजार थाना प्रभारी -रंजीत कुमार ,पालीगंज इंस्पेक्टर ,सिगोडी और खिड़ी मोड़ थानाध्यक्ष अपने -अपने थाने के पुलिस टीम के साथ थे।
No comments:
Post a Comment