-आठ हजार की आबादी वाली बडी ग्राम पंचायत कारब में नहीं है ग्राम प्रधान के यहां शौचालय
-कारब की ग्राम प्रधान हैं महिला, दे चुकी हैं गांव के हर घर में शौचालय होना का प्रमाण पत्र
-मंत्री चैधरी लक्ष्मीनरायण का दावा मथुरा पष्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला ओडीएफ जनपद
-बडा कार्यक्रम आयोजित कर की गई जनपद के ओडीएफ होने की घोषणा
मथुरा। पष्चिमी उत्तर प्रदेश के पहले ओडीएफ जनपद की सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे। करीब आठ हजार की आबादी वाली जनपद की बडी ग्राम पंचायतों में से एक गांव कारब की ग्राम प्रधान के यहां अभी तक शौचालय नहीं है। ग्राम पंचायत कारब की ग्राम प्रधान शीला देवी खुद महिला हैं। वह जिला प्रशासन को गांव के सभी घरों में शौचालय होने का षपथ पत्र जिला प्रषासन को दे चुकी है। ये अकेली ग्राम प्रधान नहीं हैं जिनके यहां शौचालय नहीं है। जनपद में ऐसे कई ग्राम प्रधान हैं जिनके खुद के घर में शौचालय नहीं हैं। जिला प्रषासन ने दो अक्टूबर तक जनपद को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा था। वाहवाही लूटने के लिए दो अक्टूबर से पहले ही केडी मेडिकल काॅलेज में एक भव्य कार्यक्रम कर जनपद के ओडीएफ होने की घोषणा कर दी। जनपद के सभी घरों में शौचालय होने की विधवत घोषणा करते हुए प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री चैाधरी लक्ष्यमीनरायण ने कहाकि मथुरा पष्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला ओडीएफ जनपद है। जबकि जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रहीं थीं कि जनपद में शौचालय निर्माण में बडे पैमाने पर धंधली हो रही है। जो शौचालय बन रहे हैं उनकी गुणवत्ता भी बेहद खराब है। इसकी जांच पड़ताल कराये बिना और हकीकत जाने बिना ही जनपद को वाहवाही लूटने के लिए ओडीएफ घोषित कर दिया। इस कार्यक्रम में बलदेव विधायक पूरना प्रकाश, गोवर्धन क्षेत्र के विधायक कारिंदा सिंह भी मौजूद थे।
खायरा में शौचालय बनाने में धांधली
छाता तहसील के गांव खायरा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधान पूरन षर्मा ने शौचालय निर्माण में बडी धांधली की है। ग्रामीण रामशरण ने बताया कि शौचालय निर्माण बेहद घटिया सामग्री से कराया गया है। शौचालय की किसी भी दीवार को दो आदमी धक्का देकर गिरा सकते हैं, और छत को उखाड सकते हैं, निर्माण इतना घटिया है। प्रधान ने अपने ठेकेदार से सभी षौचालयों का निर्माण कराया है और ग्रामीणों को साथ ले जाकर पैसे खुद निकाले हैं।
No comments:
Post a Comment