नौबतपुर बाजार से नक्सली क्षेत्र अहुआरा तक सड़कें पर दिखाई दिया सैकड़ों मोटरसाइकिल पर सवार सशक्त पुलिस जवान और पदाधिकारी
>> हिरासत में लिये गये कई संदिग्ध ,शराब ,हथियार ,गाड़ी बरामद
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं) । राजधानी जिले पटना की सुरक्षा -व्यवस्था को लेकर एसएसपी मनु महाराज इन
दिनों रात में अपनी पुरी टीम के साथ गस्ती, सड़क मार्च पर हैं । शुक्रवार को एसएसपी मनु महाराज सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों के साथ अपराधियों का गढ़ मानें जाने वाला नौबतपुर में अचानक उतरे तो लोग भौचक रह गये । नक्सली क्षेत्र अहुआरा में जहां पुलिस ,दिन में जाने में कभी सोचती थीं वहीं पुलिस टीम का काफीला देखने के लिये लोग अपने -अपने गांव के छतो पर चढ़कर नजारा देखा । पुराने लोग तो यहाँ तक कहते दिखे की आजादी के बाद पुलिस ने इस तरह का हैंरंतगेज हौसला दिखाया हैं ।
एसएसपी मनु महाराज को ऐसी सूचना थी की सोना-अहुआरा गांव में कुख्यात अपराधी शरण लेते हैं ।इसके मद्देनजर पुलिस टीम ने कई ठिकाने पर छापेमारी किया । एसएसपी के निर्देश पर नौबतपुर के कई मुख्य सड़कों पर एक साथ वाहन चेकिंग भी चलाया गया । इस दौरान कई संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं ।पुलिस ने हथियार ,शराब और वाहन को बरामद किया । नौबतपुर पुरी तरह से अपराध मुक्त हो इसको एसएसपी मनु महाराज ने एक चुनौती के रूप में लिया हैं । पुलिस मुख्यालय भी नौबतपुर को लेकर चिंतित हैं ,कई व्यवसायी वर्गों ने वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया हैं । नौबतपुर में बाप-बेटा गिरोह कुख्यात मनोज-मानिक, मुचकूंद, जटहा ,आदी अपराधी सक्रिय हैं । विपुल कुमार भी जमानत पर छूट कर आया है जो अपने घर पर ही रह रहा हैं । गुलाब गिरोह का कई लड़का जमानत पर छूट कर बाहर आया हैं । पुलिस हर गतिविधियों पर नजर रखें हुये हैं ।
No comments:
Post a Comment