शियोमी का Poco F1 मिल रहा नये कलर और नये आफॅर के साथ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 6 October 2018

शियोमी का Poco F1 मिल रहा नये कलर और नये आफॅर के साथ

नई दिल्ली। शियोमी (Xiaomi) ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Poco F1 को एक नए कलर में लॉन्च किया है। शियोमी का Poco F1 अब Rosso Red (रोसो रेड) कलर में भी आएगा। शियोमी ने Poco F1 को इस साल अगस्त में लॉन्च किया था और अभी तक यह स्मार्टफोन स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक कलर में ही उपलब्ध था। अब इसका तीसरा कलर आ गया है। शियोमी का Poco F1 तीन अलग-अलग वैरिएंट में आ रहा है। यह फोन 6GB रैम और 64GB स्टोरेज, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के वैरिएंट में आ रहा है।

6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Poco F1 की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 23,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। ये तीनों ही वैरिएंट अब Rosso Red (रोसो रेड) कलर में भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, शियोमी Poco F1 का Armoured Edition भी है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। Rosso Red कलर में लॉन्च हुए Poco F1 की सेल 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से Flipkart और Mi.com पर शुरू हो रही है।

Rosso Red कलर में लॉन्च हुए Poco F1 पर खास ऑफर मिल रहे हैं। इसके अलावा, 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को आप 4,834 रुपये हर महीने की No-Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। नए कलर वाले Poco F1 में दूसरे वैरिएंट जैसे ही फीचर हैं। शियोमी के Poco F1 में 6.18 इंच की स्क्रीन है। इसके अलावा, इस फोन के डिस्प्ले पर एक नॉच है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सेल का कैमरा ब्यूटीफिकेशन फीचर के साथ दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad