ओडिशा : 30 फीट गहरी नदी में गिरी बस, 12 की मौत 49 घायल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 21 November 2018

ओडिशा : 30 फीट गहरी नदी में गिरी बस, 12 की मौत 49 घायल

शहर के बाहरी क्षेत्र में जगतपुर के निकट मंगलवार की शाम एक बस के पुल से महानदी में गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में 49 लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया है कि दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि तालचर से कटक जा रही निजी बस पुल की रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 30 फुट नीचे सूखी नदी में गिर गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक भैंस के सामने आने से बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था और इसके बाद यह हादसा हुआ। कटक से पुलिसकर्मी, अग्निशमन कर्मी और ओडिशा आपदा राहत कार्यबल (ओडीआरएएफ) के साथ मौके पर पहुंचे गए हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुकांत सेठी ने बताया कि बस के अंदर फंसे सभी यात्रियों को बचा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि घायलों को वेहतर इलाज के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और खेल मंत्री चन्द्र सारथी बेहरा को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad