बिलग्राम।हरदोई03नवम्बर।आदर्श नगरपालिका परिषद बिलग्राम के द्वारा ऊपरकोट पर बनवाई गई 6 दुकानों का उद्घाटन कर उनकी चाबियां 6 लोगों को सौंप दीं गईं ज्ञात हो कि मौजूदा चेयरमैन हबीब अहमद द्वारा बुलाई गई बोर्ड की पहली बैठक में ये प्रस्ताव पास हुआ था कि नगर के ऊपरकोट स्थित पानी की टंकी के पास पड़ी खाली जमीन पर पालिका द्वारा दुकानें बनवा दीं जायें ताकि मिलने वाले किराये से कुछ पालिका का लाभ हो सके जिसमें दुकान प्राप्त करने वालों से प्रति दुकान डेढ़ लाख रुपये नगद सिक्युरिटी के तौर पर तथा उसका किराया 500 रुपये प्रति महीने लेने की बात कही गयी थी फिलहाल बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय पर दुकाने बनकर तैयार हो गयीं जिनका उद्घाटन शनिवार को एसडीएम बिलग्राम सतेंद्र सिंह के द्वारा किया गया जिसमें सभी सभासदों के साथ साथ मौजूदा चेयरमैन हबीब अहमद शामिल रहे और लाटरी के द्वारा दुकानों का आवंटन किया गया जिसमें तनवीर जहां, सर्वेश राठौर, जाबिर हुसैन, इरफान अहमद, रुबीना अहमद, व नवाज अहमद को दुकाने प्राप्त हुई हैं।
Post Top Ad
Saturday, 3 November 2018
बिलग्राम-पालिका की 6 दुकानों का उद्घाटन कर एसडीएम ने सौंपी चाबी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment