व्यापारियों में मचा हड़कंप
हरदोई- दीपावली त्योहार के मद्देनजर मिलावटी खाद्य सामग्री के चलते सिटी मजिस्ट्रेट सतीश त्रिपाठी ने शहर के मिष्ठान व्यापारियों पर छापेमारी की और मिलावटी खाद्य को पकड़ा। सैंपल भर कर जांच के लिए भेजा गया ।नगर मजिस्ट्रेट सतीश त्रिपाठी ने मय दल बल के साथ मिठाई की दुकानों और नमकीन की दुकानों पर औचक छापेमारी की। औचक छापेमारी से घबराए मिष्ठान व्यापारी को भनक लगते हुए ही दुकान बंद कर भाग गए। नगर मजिस्ट्रेट ने नुमाइश चौराहा और बड़ा चौराहा के मिष्ठान व्यापारियों के यहां छापेमारी की और खोए आज के सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा। उन्होंने मिष्ठान व्यापारियों को चेताया कि यदि मिलावट का असर पाया गया तो उन्हें किसी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें समझना होगा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना कितना गंभीर अपराध हो सकता है। थोड़े से फायदे के लिए वे कार्यवाही से बचें और शुद्ध मानक के हिसाब से चीजों को बेचे। उन्होंने कहा कि खुली मिठाई या खाद्य सामग्री बिल्कुल ना बेचे, उसे ढककर ही बेचे। उन्होंने जलेबी और समोसे बनाने वालों को भी चेतावनी दी कि जो खुले रूप से बेच रहे हैं उन पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।अतः वे ऐसी चीजों को ढककर बेचे, जिससे बीमारियां न पनप सके।
No comments:
Post a Comment