नगर मजिस्ट्रेट सतीश त्रिपाठी द्वारा डॉक्टर से स्पष्टीकरण तलब
हरदोई- नगर मजिस्ट्रेट सतीश त्रिपाठी जब से हरदोई में आए हैं अपनी क्रियात्मक कार्यशैली से प्रभावित किए हैं।औचक निरीक्षण में वे यह नहीं तय कर पाते हैं उन्हें कहां जाना है औचक निरीक्षण में वह रास्ते में तय करते हैं कि किस पर छापा डालना है।इसी क्रम में उन्होंने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में औचक निरीक्षण किया ,जहां डॉक्टर अपनी ड्यूटी से नदारद थे।नगर मजिस्ट्रेट सतीश त्रिपाठी ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय धर्मशाला रोड पर औचक निरीक्षण किया, जिसमें डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ नदारद मिला। जबकि मरीजों की वहां भीड़ लगी थी ।उन्होंने स्टाफ के कर्मचारियों से मरीज रजिस्टर एवं उपस्थिति रजिस्टर की सघनता से जांच की। अनुपस्थित कर्मचारियों पर उन्होंने स्पष्टीकरण देने की बात कहीं।मरीजों ने बताया कि उन्हें दवाई लेने में काफी समय लगता है कभी डॉक्टर मिलते हैं और कभी नहीं मिलते हैं। इस पर नगर मजिस्ट्रेट ने कड़ी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी। श्री त्रिपाठी ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में गंदगी को देख कर साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि व्यवस्थाएं यदि दुरुस्त नहीं मिली तो अगली बार के औचक निरीक्षण में दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment