बावन,रामलीला महोत्सव में पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपाई | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 21 November 2018

बावन,रामलीला महोत्सव में पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपाई

हरदोई।21नवम्बर।जिले के बावन कस्बे में कई दिनों से चल रहे रामलीला महोत्सव एवं मेला प्रदर्शनी में मंगलवार की रात राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई पहुंचे।मथुरा के कलाकारों द्वारा रासलीला काफी मनमोहक रही।श्री शिव शम्भू लीला संस्थान श्री धाम वृन्दावन मथुरा के प्रेम दीक्षित जी महाराज और उनकी टीम द्वारा डाकू गोवर्धन और भक्त कैवित्री की लीला का मनोहारी मंचन किया गया। रामलीला महोत्सव में श्री राजा रामचन्द्र जी दरबार और श्री ठाकुर जी महाराज (राधा रानी माधव सरकार के पावन दरबार में) पूजन करने और रामलीला एवं मेला प्रदर्शनी कमेटी बावन के पदाधिकारियों तथा लीला संस्थान के कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए भाजपा के राज्य सभा सांसद और राज्यसभा में भाजपा सांसदों के सचेतक डॉ अशोक बाजपेयी ने पहुँचकर भगवान रूपी स्वरुपों का विधिवत पूजन अर्चन किया और श्री रामलीला कमेटी तथा लीला संस्थान के पदाधिकारियों को आशीर्वचन दिए। उनके साथ गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश,एससी एसटी आयोग के पूर्व सदस्य और भाजपा नेता पी के वर्मा ,ब्लॉक प्रमुख बावन समीर सिंह ,भाजपा नेता पारुल दीक्षित,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष धर्मेश कुमार मिश्र,संयोजक वैद्यराज बालशास्त्री मिश्र,कार्याध्यक्ष सौरभ अग्निहोत्री,कोषाध्यक्ष शक्ति मिश्र,संगठन महामंत्री विपुल कुमार मिश्र,उपाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ल”छोटे”सुनील सिंह मुजाहिदपुर,अनुज सिंह जगदीशपुर,हेमन्त सिंह जगदीशपुर,ब्रजभूषण मिश्र,आकाश राठौर,श्रवण बाजपेयी,हिमांशु सोनी,धनंजय सिंह,मोहित अवस्थी,शिवम अवस्थी,धनंजय अवस्थी,सहित श्री रामलीला महोत्सव कमेटी के पदाधिकारी और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad