बिलग्राम मे जुलूस ए मोहम्मदी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 19 November 2018

बिलग्राम मे जुलूस ए मोहम्मदी

बिलग्राम/हरदोई- बीते वर्ष की  भाति इस वर्ष भी खानकाहे सुगरविया बडीसरकार माे०मैदान पुरा मे 19 नवंबर दिन सोमवार को बाद नमाज जोहर इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के तबरूकात की जियारत (दर्शन) करवाई गई 20 नवंबर दिन मंगलवार को बाद नमाज इशा दारुल उलूम दावत सुगरा के सहन में (मरकरी कमेटी) अंजुमन गुलामन ए रसूल (रजिस्टर्ड) के आयोजन में जलसा ईद मिलादुन्नबी होगा अंजुमन के अध्यक्ष वाजिद हुसैन उवैसी ने बताया कि जलसे में उलमा ए कराम व शोराए इकराम तशरीफ लाएंगे 21 नवंबर दिन बुधवार को सुबह 8:00 बजे खानकाहे सुगरविया से अंजुमन गुलामन ए रसूल की कयादत (लीडरशिप) में जुलूस ए मोहम्मदी उठाया जाएगा जिस की सरपरस्ती काजी ए शरअ  जनपद हरदोई- हजरत मौलाना  सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती  सज्जादा नशीन खानकाहे सुगरविया (बडीसरकार)करेंगे उपरोक्त प्रोग्रामो के संबंध में गुलशन ए वास्ती मे एक मीटिग हुई जिसमे बिलग्राम की सभी अंजुमन के अध्यक्ष व  सिकरेट्री शामिल हुए मीटिग मे काजी ए शरअ जनपद हरदोई हजरत मौलाना सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती कादरी ने जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारी की समीक्षा की आैर आदेश दिया की जुलूस ए  मोहम्मदी अमन और शांति से निकाला जाये-जुलूस से  संबंधित नारे ही लगाए जाएं ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाए और जोर देकर कहा कि जूलूस को राजनीत से कोई संबंध नहीं होगा मीटिग मे सैय्यद बादशाह हुसैन वास्ती – हाजी नजमुल हसन- सज्जाद हुसैन एडवोकेट- शजर हुसैन – अब्दुल अली- अब्दुल हसीब- डा०मुईन माे०अकील खॉ और तमाम लोग मौजुद रहे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad