33 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को मिली मतदान कराने की जिम्मेदारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 30 April 2019

33 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को मिली मतदान कराने की जिम्मेदारी

  • डीजीपी कानून व्यवस्था ने अधिकारियों को किया ब्रीफ
    लखनऊ। सरदार बल्लभभाई पटेल, नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद द्वारा 71 आरआर बैच के 33 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को प्रदेश के पंचम चरण के लिए मतदान के मद्देनजर स्टडी कम एक्सपोजर विजिट/अटैचमेन्ट इन द इलेक्ट्रोरल प्रोसेस हेतु नामित किया गया है। जिसके तहत मंगलवार को प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों का लखनऊ में आगमन हुआ है। उक्त प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी जिसमें उत्तर प्रदेश के 17, अरूणांचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम एवं यूनियन टेरीटरीज(एजीएमयूटी) से 7, त्रिपुरा से 4 एवं उत्तराखण्ड से 01 लखनऊ में आगमन के उपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू से भेंट की,जहां पर उन्हें निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया एवं पुलिस अधिकारी के कर्तव्य के संबंध में भलीभॉति सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया।
    इसके बाद यूपी 100 के सभागार में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को आनन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था ने सम्बोधित करते हुए प्रदेश की विविध संस्कृति, विशाल भू-भाग एवं वृहद जनसंख्या के दृष्टिगत निर्वाचन तैयारियों की बारीकियां समझायीं। वहीं जिला सुरक्षा योजना एवं पुलिस कर्मियों के पोस्टल बैलेट के विषय में प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था, कुंतल किशोर, एवं रोहन पी कनय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अपने-अपने आवंटित जनपद क्रमश: खीरी, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, गोण्डा एवं लखनऊ को पंचम चरण 6 अपै्रल को मतदान के प्रस्थान किये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad