कछौना,हरदोई। गर्मी की शुरुआत होते ही आग की घटनाओं से इलाका सूख ही गया है। प्रतिवर्ष आग के कारण लाखों रुपयों का नुकसान होता है वहीं जनहानि भी होती है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। आग लगने का मुख्य कारण जर्जर विद्युत लाइनें, कंबाइन मशीन से फसल का कटाई और खेतों में बचे अवशेषों को जलाना है। बीड़ी-सिगरेट पीने के बाद खेतों के किनारे उसे लापरवाही पूर्वक डालने से आग की घटनाओं में इजाफ़ा होता है।अग्निशमन केंद्रों पर आग बुझाने के जो साधन हैं, वह आबादी व क्षेत्रफल को देखते हुए नाकाफी है। संसाधन कम होने के कारण दमकल गाड़ी को भी पहुंचने में समय लग जाता है। प्रतिवर्ष इसकी चपेट में आकर करोड़ों रुपए का नुकसान होता है।इस राष्ट्रीय संपत्ति को बचाने के लिए हमेशा सजग व जागरूक रहें जिससे अग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इस समय सावधान रहने की जरूरत है।साथ ही उन्होंने अपील की बीड़ी सिगरेट पीकर इधर-उधर न फेंके। गैहूं की फसल कंबाइन से कटने के बाद खरपतवार में आग ना लगाएं जिससे आग की घटनाओं को रोका जा सके। आग लगने पर खेत के आगे ट्रैक्टर से जुताई कर दें एवं आग को टहनियों से बुझाएं, आग लगने पर 100 नंबर 101 पर कॉल करें।फायर स्टेशन हरदोई 9454418700, 9454418701,फायर स्टेशन सण्डीला 9454418702, 9454418703, पर तत्काल सूचना दें। सबांधित कोतवाली कछौना के प्रभारी निरीक्षक 9454403557 पर भी सूचना दे सकते हैं।
Post Top Ad
Tuesday 30 April 2019
Home
tarunmitra
हरदोई- खेतों में आग लगने पर लें सजगता एवं बुद्धि से काम, फायर ब्रिगेड को सूचना के साथ-साथ आग को रोकने हेतु करें ये उपाय
हरदोई- खेतों में आग लगने पर लें सजगता एवं बुद्धि से काम, फायर ब्रिगेड को सूचना के साथ-साथ आग को रोकने हेतु करें ये उपाय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment