वैसे तो प्यार में नोक-झोंक और खट्टी-मीठी तकरार होना एक आम बात है। लेकिन जब छोटी-छोटी लड़ाईयां बड़ी होने लगे और रिश्तें में दरार आने लगे। तो सबसे पहले वजह जानकर उसे खत्म करें और दोनों ही पार्टनर्स समान रूप से रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करें। इसके लिए आज हम दोनों पार्टनर्स को करीब लाने यानि रिश्ते में प्यार का स्पार्क जगाने वाले टिप्स बता रहे हैं।
1.अगर आप अपने पार्टनर को करीब लाना चाहते हैं, तो लड़ाई या बहस के बीच कभी-कभी माहौल को हल्का बनाने के लिए बातों का रूख हंसी की तरफ मोड़ सकते हैं। इसके लिए आप पार्टनर को गुस्से के बीच हग या किस भी कर सकते हैं। लेकिन याद रखें कि ऐसा सिर्फ छोटी बातों पर ही करें, सीरियस टॉपिक के बातचीत में नहीं।
2. पार्टनर के साथ हॉली डे करें प्लान। अगर आप काम की वजह से अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते हैं, तो ऐसे में काम से कुछ दिनों की छुट्टियां लेकर हॉली डे पर जाएं। इससे आप मेंटली रिफ्रेश होने के साथ रिलेशनशिप को भी मजबूत कर पायेगें।
3. कभी-कभी पार्टनर की बातों, लुक्स और बनाए हुए खाने की तारीफ करें। इससे रिश्ते में मजबूती आने के साथ प्यार भी बढ़ेगा।
4. वैसे तो पार्टनर पर प्यार जताना उसे स्पेशल फील करवाने के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन अगर आप बेवजह कभी भी अपना प्यार जताते हैं, तो इससे रिश्ते में नयापन रहता है और आपके ऊपर पार्टनर का भरोसा बना रहता है।
5. पार्टनर को करीब लाने और लाइफ में उनकी अहमियत बताने के लिए परिवार और अपने रिश्ते से जुड़े सभी अहम फैसलों में उनकी सलाह जरूर लें और उन्हें अमल में भी लाएं।
No comments:
Post a Comment