प्रभारी सहायक निदेशक सूचना की मनमानी से कलमकारों में आक्रोश | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 30 April 2019

प्रभारी सहायक निदेशक सूचना की मनमानी से कलमकारों में आक्रोश

—पूर्व सांसद ने सूचना विभाग से चुनाव कबरेज में जारी हुयेे प्रेस पासों का मांगा स्पष्टीकरण
शाहजहांपुर। विगत दिनों सपा छोड़कर सपा छोडकर भाजपा में शामिल हुये पूर्व सांसद मिथलेश कुमार ने सहायक सूचना निदेशक से लोकसभा चुनाव 2019 में कवरेज हेतु में जितने लोगों के प्रेस पास जारी किए गए है उनके संस्थान का अथार्टी लेटर सहित स्पष्टीकरण मांगा है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में सूचना विभाग प्रभारी सहायक निदेशक सूचना जोगेंद्र सिंह यादव ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए कुछ ऐसे समाचार पत्रों के प्रेस पास जारी करवा दिये जो जनपद में नियमित आते भी नहीं हैं। साथ ही तानाशही रव्ैाया अपनाते हुये कई ऐसे अखबार जो कि एक दशक से नियमित आ रहे हैं उनके पास ही जारी नहीं किये और कुछ प्रेस पास जारी तो करवा दिये पर सम्बन्धित पत्रकार को दिये ही नहीं। अपनी हठधर्मिता के चलते मतदान कबरेज निर्गत करने में की मनमानी दैनिक समाचार पत्रों को एक और साप्ताहिकों को 2-2 3-3 पास जारी कर सिद्ध कर दिया कि वे अपने गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की हर सम्भव कोशिश करेंगे इसके लिए उन्हें न तो चुनाव आयोग का भय दिखा और न ही जिला प्रशासन का प्रेस पास जारी करने के सम्बंध में जब उनसे जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना निदेशालय द्वारा प्रकाशित सूचना डायरी के आधार पर पास जारी होंगे, जिन समाचार पत्रों का सूचना डायरी में उल्लेख ही नही है तो पास जारी कैसे गए? यह बात पत्रकारों के लिये प्रश्न बना हुआ है वहीं कुछ जानकारों ने बताया कि प्रभारी सहायक निदेशक सूचना ने अपने यादव होने के नाते अपने कुछ चाटुकारो को पास जारी किए कि वे गठबंधन प्रत्याशी को सपोर्ट करे कुल मिला कर निचोड़ यह निकला कि जिस किसी को जो करना है कर लें लेकिन करूँगा मैं अपने मन की। जनपद में सूचना विभाग का प्रभार एक ऐसे अधिकारी को सौप दिया गया जिसे प्रेस से सम्बंधित एबीसीडी की भी जानकारी नहीं ऐसे में सूचना विभाग का भगवान ही मालिक हैं। आरएनआई की प्रकाशित पुस्तक में साफ साफ लिखा है कि प्रेस से संबंधित कार्य जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी या सिटीमजिस्टेट और तहसील स्तर पर एसडीएम कार्य को निष्पादित करेंगेस जारी हुए प्रेस पास के मामले में की गई अनियमितताओं की जानकारी मिल सकती हैं यदि निष्पक्ष जांच हो तो जिन प्रभारियों के पास नही जारी किए गए उन्होंने शोसल मीडिया पर
जमकर भड़ास निकाली जिस पर मामले का संज्ञान लेते हुये पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार ने कि मामले की जानकारी के लिये मंगलवार को सूचना विभाग शाहजहांपुर से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही उन्होने तरूणमित्र को बताया कि शिकायत सूचना निदेशालय लखनऊ में भी की जाएगी जो निष्पक्ष पत्रकार हैं आखिर उनके पास क्यों नहीं जारी किए गए है। सरकारी विभागों के गलत क्रियाकलापों की बजह से पार्टी की छवि धूमिल होती है। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को भी पूरे मामले से अवगत कराया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad