आखिरी फेज में 43 दागी, टॉप पर अतीक  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 17 May 2019

आखिरी फेज में 43 दागी, टॉप पर अतीक 

चुनावों में 220 यानी 23 फीसदी दागी प्रत्याशी मैदान में हैं

22 फीसदी प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज

सुधीर कुमार

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 में सातवें और आखिरी चरण का चुनाव यूपी के महाराजगंज, कुशीनगर, वाराणसी, गोरखपुर, बांसगांव, गाजीपुर, सलेमपुर, मिजार्पुर, बलिया, घोसी, देवरिया, चंदौली, राबर्ट्सगंज में होगा। यहां पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार दागी प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है। इस लोकसभा चुनावों में 220 यानी 23 फीसदी दागी प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 37 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। दागी प्रत्याशियों की अगर बात करें तो इस चरण में 43 दागी प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं जबकि 36 प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं। सातवें चरण में दागी प्रत्याशियों में अतीक अहमद पहले स्थान पर हैं। वहीं करोड़पति प्रत्याशियों की सूची में भाजपा के पंकज चौधरी टॉप पर हैं। इस चरण में 26 फीसदी आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 22 फीसदी प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अतीक वाराणसी से निर्दलीय लड़ रहे हैं, जिन पर सबसे अधिक 59 मुकदमे दर्ज हैं। इलेक्शन वॉच के स्टेट हेड संजय सिंह के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2014 के मुकाबले 2019 में दागी प्रत्याशियों की संख्या में बढोत्तरी चिंता का विषय है। इसी तरह यदि अपराधियों की संख्या बढती रही तो आने वाले समय में लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा पैदा होगा। इस चरण में प्रमुख पार्टियों में भाजपा के 11 में से 5, कांग्रेस के 9 में से 6, सपा के 8 में से 6 और बसपा के 4 में से 2 प्रत्याशी दागी हैं।
अगर करोड़पति प्रत्याशियों की सूची पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा अमीर महाराजगंज से भाजपा उम्मीदवार पंकज चौधरी हैं। इस चरण में प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 2.13 करोड़ है। भाजपा और कांग्रेस के 100 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं सपा के 88 और बसपा के 75 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इन 13 सीटों पर 164 में से 62 यानी 38 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। महाराजगंज के जय हिंद समाज पार्टी के शिवचरण, सलेमपुर से निर्दल प्रत्याशी सुनिल कुमार पाण्डेय ने शून्य सम्पत्ति की घोषणा की है।
टॉप 10 करोड़पति उम्मीदवार
नाम पार्टी-सीट सम्पत्ति
पंकज चौधरी भाजपा-महाराजगंज 37+ करोड़
आरपीएन सिंह कांग्रेस-कुशीनगर 29+ करोड़
अतीक अहमद निर्दल-वाराणसी 25 + करोड़
रवि किशन भाजपा-गोरखपुर 20+ करोड़
कमलेश पासवान भाजपा-बांसगांव 17+ करोड़
अफजल अंसारी बसपा-गाजीपुर 13+ करोड़
अवधेश कु सिंह शेर हिंद फोरम-गोरखपुर 12+ करोड़
आर एस कुशवाहा बसपा-सलेमपुर 11+ करोड़
सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस-महाराजगंज 8+ करोड़
अखिलेश सपा-महाराजगंज 8+ करोड़
टॉप 10 दागी प्रत्याशी
नाम पार्टी-सीट मुकदमे/गंभीर धाराएं
अतीक अहमद निर्दल- वाराणसी 59/80
अजय राय कांग्रेस- वाराणसी 8/16
अतुल कु सिंह बसपा- घोसी 13/14
शिव कुमार निर्दल- कुशीनगर 3/12
राम भुअल निशाद सपा- गोरखपुर 7/10
कमलेश पासवान भाजपा- बांसगांव 5/9
विनोद भसपा-बलिया 3/7
डा शेख सिराज बाबा अन्य- वाराणसी 5/6
पंकज चौधरी भाजपा- महाराजगंज 5/6
प्रवीण कु सिंह अन्य- घोसी 1/6
महिला प्रत्याशी आठ फीसदी
सातवें चरण में महिला प्रत्याशियों की संख्या मात्र 8 फीसदी रह गई है। वहीं इस चरण में 29 फीसदी प्रत्याशियों की शैक्षणिक संख्या 5वीं से 12वीं कक्षा के बीच है। इस चरण में 61 प्रतिशत उम्मीदवार स्नातक हैं।
शैक्षिक योग्यता-
निरक्षर-1
साक्षर-10
5वीं पास-2
8वीं पास-6
10वीं पास-9
12वीं पास-31
स्नातक- 38
प्रोफेशनल स्नातक-19
परास्नातक- 36
डॉक्ट्रेट- 7
अन्य- 5
सातों चरण के करोड़पति व दागी प्रत्याशियों की संख्या
चरण करोड़पति प्रत्याशी दागी प्रत्याशी/गंभीर धाराएं
पहला चरण 39 (41%) 24/17
दूसरा चरण 34 (41%) 19/14
तीसरा चरण 46 (38%) 24/19
चौथा चरण 57 (39%) 31/26
पांचवां चरण 64 (36%) 43/40
छठा चरण 56 (33%) 36/29
सातवां चरण 62 (38%) 43/36
———————————————
कुल 358 (37%) 220/181

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad