रमजान की सुरक्षा के लिए सआदतगंज थाना पर पीस कमेटी की बैठक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 9 May 2019

रमजान की सुरक्षा के लिए सआदतगंज थाना पर पीस कमेटी की बैठक

लखनऊ। पवित्र माह रमजान में शहरवासियों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में थाना स्तर पर सआदतगंज थाना परिसर में बुधवार की देर रात पीस कमेठी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में क्षेत्रीय लोगों के अलावा पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान इंस्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह ने बताया कि पीस कमेटी की मीटिंग में सिविल डिफेन्स के लोगों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा गया कि अपने-अपने क्षेत्र की सुरक्षा कायम करने के लिए पुलिस का सहयोग करें। बता दें कि एसएसपी ने रमज़ान के महीने को भी शान्तीपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इन्तिज़ाम किए हैं और पुराने लखनऊ के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया है।

क्षेत्राधिकारी बाज़ारखाला अनिल कुमार यादव ने कहा कि रोजेदारों की सहुलियत को ध्यान मे रखते हुए शांति व्यवस्था स्थापित की जाये। यदि कोई विवाद है तो पुलिस को तुरंत सूचना दें ताकि विवाद का निपटारा कराया जा सके। उन्होने कहा कि नमाज़े तरावीह के बाद से सहरी तक पुराने लखनऊ के कई स्थानो पर भीड़ देखी जाती है इसलिए ये सबकी ज़िम्मेदारी है कि भीड़ पर निगाह रखें। अगर कोई आपत्तिजनक बात कर रहा है तो उसे रोके और पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि रमज़ान के पवित्र माह में शांति-व्यवस्था रखने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल अमन शान्ती के लिए किया जाए ना कि अराजकता फैलाने के लिए। सीओ ने बताया कि एसएसपी द्वारा बनाई गई पोस्टर पार्टियां रात 3:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक पुराने लखनऊ में घूम घूम कर धार्मिक स्थानों के आसपास लगो पोस्टरो को चेक करती है कि कही कोई आपत्ति जनक शब्द लिखे पोस्टर तो नहीं चस्पा किए गए है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad