बहराइच में चलती ट्रेन से भाजपा नेता को पीट कर बाहर फेंका | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 13 May 2019

बहराइच में चलती ट्रेन से भाजपा नेता को पीट कर बाहर फेंका

बहराइच। यूपी के बहराइच जिला में गोंडा -मैलानी रेल प्रखंड पर हुसैनपुर मृदंगी के पास देर शाम ट्रेन में भाजपा आईटी सेल के नगर अध्यक्ष के साथ एक महिला सहित तीन लोगों ने मारपीट की। हमलावरों ने भाजपा नेता को ट्रेन से बाहर फेंक दिया। लगभग एक घंटे बाद राहगीरों की निगाह खेत में पड़े घायल पर पड़ी। घायल को एम्बुलेंस मंगा कर रिसिया सीएचसी भेजा गया। चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों पक्षों की ओर से जीआरपी में तहरीर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, दरगाह थाने के सालारगंज निवासी राम आशीष सिंह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह भाजपा आईटी सेल में नगर अध्यक्ष हैं। वह किसी कार्य से रविवार को मटेरा गए थे। रविवार को दोपहर वह शहर आने के लिए मैलानी गोंडा पैसेंजर ट्रेन पर सवार हुए। मटेरा में वह जिस कंपार्टमेंट में सवार हुए। उसमें दरगाह थाने के धनकुट्टीपुरा निवासी एक दम्पत्ति किसी अन्य युवक के साथ सवार थे। राम आशीष सिंह की इस दम्पति से कहासुनी हो गई। राम आशीष का आरोप है कि उसके साथ इन तीनों लोगों ने चलती ट्रेन में मारपीट की। हुसैनपुर मृदंगी के पास इन तीनों ने उस पर हमला कर मारपीट की। उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह लगभग एक घंटे तक खेत में पड़ा कराहता रहा।

उधर से निकल रहे राहगीरों ने एम्बुलेंस मंगाकर घायल को रिसिया सीएचसी भेज दिया। वहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रिसिया थाने में दूसरे पक्ष की ओर से एक महिला ने घायल भाजपा नेता के विरुद्ध तहरीर दी है। रिसिया एसएचओ जयदीप दुबे ने बताया कि प्रकरण जीआरपी का है। पीड़िता को वहां भेज दिया गया। दूसरी ओर जीआरपी एसएचओ श्यामदेव ने रविवार की रात में जिला अस्पताल पहुंचकर वारदात का ब्यौरा लिया। उन्होंने बताया कि घायल पक्ष की तहरीर नहीं आई है। दूसरे पक्ष से एक महिला की ओर से तहरीर दी गई है। तहकीकात की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad