प्रेम प्रसंग में हत्त्या का हुआ खुलासा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 17 May 2019

प्रेम प्रसंग में हत्त्या का हुआ खुलासा

सुल्तानपुर– तकरीबन 12 दिन पूर्व एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एकतरफा प्यार करने वाले युवक को जब प्रेमिका के दूसरे प्रेमी की खबर लगी तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी थी। फ़िलहाल पुलिस ने हत्या में शामिल 3 युवकों के साथ साथ हत्या में प्रयुक्त, सरिया, लाठी बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिये है और आरोपियों को जेल भेज रही है।

मामला कुड़वार थानाक्षेत्र के सोहगौली गांव का, जहाँ इसी गांव के बगल जंगल में बीती 5 मई को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया था, शव को देखकर ही लग रहा था कि इसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया है। बाद में जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो जानकारी लगी कि मृतक युवक जिला मुख्यालय के सीताकुंड मोहल्ले का रहने वाला था और उसका नाम सनी गौतम है। सनी का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसी लड़की को कुड़वार थानाक्षेत्र के डडवा मजरे सोहगौली का रहने वाला अनिल यादव पसंद करता था। घटना के कुछ दिनों पहले जब अनिल यादव को सनी गौतम से भी लड़की के प्रेम प्रसंग की बात पता चली तो वह आग बबूला हो उठा और उसने सनी को रस्ते से हटाने की योजना बना डाली। प्लान के तहत अनिल सीताकुंड गया और वहां से सनी को पार्टी के बहाने सोहगौली गांव के जंगल ले आया। पार्टी के दौरान अनिल के दो अन्य साथी राहुल यादव और किशन यादव भी वहां पहले से ही मौजूद थे। इसी दरम्यान अनिल ने सनी से लड़की के प्रेम प्रसंग की बात उठा दी जिसपर अनिल और सनी में विवाद शुरू हो गया। इसी विवाद के दौरान अनिल ने अपने साथियों राहुल और किशन के साथ मिलकर पहले सनी पर लाठी डंडो से प्रहार कर दिया और उसके बाद सरिया उसके गले में घोंपकर सनी की हत्या कर दी। सनी की हत्या के बाद इन लोगों ने लाठी और सरिया को उसी जंगल की झाड़ियो में छिपा कर फरार हो गये। पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही थी। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस के जरिये जब सारी स्थिति पता चल गई तो मुखबिर के जरिये पुलिस कुड़वार थानाक्षेत्र के बांसी गांव पहुंची जहाँ प्राथमिक विद्यालय के वास खड़े इन तीनो अनिल राहुल और किशन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी,सरिया, हत्या में प्रयुक्त बाइक और 3 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिये। फिलहाल खुलासे के पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad