गोरखपुर 13 मई । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुआ और बबुआ ने हमेशा खुद के विकास के काम के लिए काम किया है, उन्हें जनता के विकास से कोई मतलब नहीं। बुआ की जब सरकार बनी तो उन्होंने अपना महल बनवाया और बबुआ कि सरकार बनी तो उन्होंने सरकारी पैसे से सरकारी मकान बनवा कर टोटी ही चोरी कर ली। 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में जनता ने उनके इस कृत्य पर सबक सिखाया। लोकसभा चुनाव में जनता ने हाथी को एक भी सीट न देकर अंडा दे दिया। अब जब हाथी साइकिल पर सवार होगी तो उसका पंचर होना तो तय ही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें यही परिणाम मिलने वाला है। दरअसल, उनका गठबंधन संगठित लूट के लिए हुआ है।
मुख्यमंत्री आज सोमवार को पिपराइच के जीतपुर,सहजनवा के जैतपुर एवं महादेव मंदिर झारखंडी में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रवि किशन के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा दिए गए वोट कटवा बयान को एक बार फिर मंच से उठाया और जनता से कहा कि उसे उसी अंदाज में सबक सिखाएं जिस अंदाज में उन्होंने मुंहनोचवा को सबक सिखाया था। सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना भेदभाव के विकास की गंगा बहाई है तो ऐसे में उन्हें बिना भेदभाव के वोट भी मिलना चाहिए। योगी ने कहा कि विकास के साथ कला का संगम स्थापित करने के लिए वह फिल्म कलाकार रवि किशन को गोरखपुर लेकर आए हैं। रवि किशन के माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश में फ़िल्म उद्योग स्थापित होगा और पूर्वांचल के इच्छुक लोगों को भी फिल्मों में काम करने का अवसर मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और और विकास प्रक्रिया को अनवरत जारी रहने के लिए जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों की आस्था का सम्मान किया है और साथ ही सबके सम्मान की रक्षा भी की है। भू माफियाओं पर लगाम लगाने की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कब्जा की हुई सारी जमीन को वापस लिया जाएगा और उसका इस्तेमाल सामाजिक कार्यों में किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंच से एक बार फिर सैनिकों, लघु और सीमांत किसानों तथा छोटे व्यापारियों को पेंशन देने की योजना की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment