यूपी बेरोजगारी के मामले में नं0—1 पर, गुजरात सबसे बेहतर आखिर क्यूं ? | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 4 June 2019

यूपी बेरोजगारी के मामले में नं0—1 पर, गुजरात सबसे बेहतर आखिर क्यूं ?

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बोरोजगारी के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। दिसंबर 2018 में खत्म तिमाही में राज्य में सबसे ज्यादा करीब 16 फीसदी की दर से बोरोजगारी दर्ज की गई है। ये आंकड़े मई 2019 के आखिर में जारी किए गए हैं।

पूरे देश की बात करें इस दौरान बेरोजगारी की दर अक्तूबर से दिसंबर तिमाही के बीच 9.9 फीसदी रही है। वहीं ठीक पिछली तिमाही यानी जुलाई से सितंबर 2018 के बीच ये आंकड़ा महज 9.7 फीसदी रहा है। आंकड़ों में सभी राज्यों की बात करें तो युवाओं में बेरोजगारी का असर ज्यादा देखने को मिला है। साथ ही पुरुषों के मुकाबले महिलाएं भी ज्यादा प्रभावित हुई हैं। पुरुषों में कुल बेरोजगारी का आंकड़ा दिसंबर तिमाही में जहां 9.2 फीसदी रहा है वहीं महिलाओं में ये आंकड़ा बढ़कर 12.3 हो गया।

हर उम्र के लोगों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी 15.8 फीसदी, ओडिशा में 14.2 फीसदी, उत्तराखंड  में 13.6 फीसदी, जम्मू और कश्मीर  में 13.5 फीसदी, बिहार में 13.4 फीसदी और दिल्ली में दिल्ली में 11.8 फीसदी रही है। इस मोर्चे पर कुछ राज्य ऐसे भी रहे जहां बेरोजगार कम थे। गुजरात में 4.5 फीसदी, कर्नाटक में 5.9 फीसदी असम में 6 फीसदी, पंजाब में 7 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 7.8 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 8 फीसदी रही। ये आंकड़े इलाकों में लगातार एक हफ्ते के दौरान रोजगार के मौकों के आधार पर इकट्ठा किए गए हैं। व्यक्ति को बेरोजगार तब माना गया है जब उसे हफ्ते में एक घंटे का भी रोजगार नहीं मिला है।

युवाओं में बेरोजगारी की बात करें तो यहां हालात जुलाई से सितंबर की तिमाही के मुताबिक दिसंबर तिमाही में खराब हुए हैं। सितंबर तिमाही के 23.1 फीसद बेरोजगारी के मुकाबले दिसंबर तिमाही में 23.7 फीसदी युवा जिनकी उम्र 29 साल तक है वो बेरोजगार रहे। युवाओं में बेरोगारी का आलम बिहार में सबसे बुरा रहा। बिहार में इस दौरान 41 फीसदी युवा बेरोजगार रहे। उत्तराखंड में 32, झारखंड में 29, उत्तर प्रदेश में 28, दिल्ली में 25.3 हरियाणा में 22.3 फीसदी युवा बेरोजगार रहे।

अक्तूबर- दिसंबर 2018 तिमाही में बेरोजगारी
त्तर प्रदेश         15.8%
ओडिशा            14.2%
उत्तराखंड          13.6%
जम्मू-कश्मीर      13.5%
बिहार              13.4
दिल्ली             11.8%
गुजरात            4.5%
कर्नाटक        5.9%
असम             6%
पंजाब             7%
छत्तीसगढ़        7.8%
पश्चिम बंगाल     8%

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad