तेज धूप के कारण गर्मी के मौसम में त्वचा का निखार कहीं खो सा जाता है। वहीं, स्किन बेजान और डल नजर आने लगती है। वहीं, अगर आप भी इस स्किन की डलनेस से परेशान हो चुके हैं तो घबराएं नही, ग्रीन टी फेस मिस्ट दूर कर सकती है ये दिक्कत।
दरअसल, आप इसे रोजाना स्किन पर लगाकर मुंहासे, दाग-धब्बे और डलनेस को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं ग्रीन टी फेस मिस्ट को घर पर तैयार करने का तरीका …
ग्रीन टी फेस मिस्ट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी
- 3-4 बूंदे रोजहिप ऑयल
- गुलाबजल
ग्रीन टी मिस्ट बनाने का तरीका
- एक कटोरे में आधा कप पानी में 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी की पत्तियां डालें।
- 10 मिनट के लिए इसे उबलने के लिए रख दें। फिर गैस से उतार लें और ठंडा होने दें।
- अब इस घोल को छान लें और इस मिश्रण में 3 से 4 बूंदे रोजहिप ऑयल मिला लें।
- अब इसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिला है।
- आपका ग्रीन टी मिस्ट बनकर तैयार है। इसे स्प्रे बोतल में भरकर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
- जब आपको भी आपकी स्किन डल महसूस हो रही है तो आंखें बंद करके इसे अपने चेहरे पर स्प्रे कर लें।
No comments:
Post a Comment