नहीं हैं चेहरे में कोई निखार तो मेकअप की मदद से दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत, आजमाकर देखें ये तरीके | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 7 June 2019

नहीं हैं चेहरे में कोई निखार तो मेकअप की मदद से दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत, आजमाकर देखें ये तरीके

हर लड़की की चाहत होती है प्राकृतिक निखार को पाकर खूबसूरत बना जाए और खुद को आकर्षक दिखाया जाए। इसके लिए महिलाऐं मेकअप की मदद लेना भी पसंद करती हैं। जी हाँ, आप न्यूड मेकअप की मदद से अपने चहरे पर प्राकृतिक निखार पा सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मेकअप टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से चहरे पर निखार लाया जा सकता हैं और अपने लुक को बेहतरीन बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है किस तरह न्यूड मेकअप की मदद से प्राकृतिक निखार पाया जा सकता है।

लाइनर और मसकारा

आंखो को और आकर्षित बनाने के लिए आप लाइनर और मसकारा का इस्तेमाल करना न भूले। आईशेडो के बाद आंखो पर लाइनर लगाएं। ध्यान रखें लाइनर न ज्यादा मोटा हो न ज्यादा पतला। पलकों को खूबसूरत दिखाने के लिए डार्क कलर का मसकारा लगाएं और उन्हें कर्ल कर लें। इससे आपकी पलकें नेचुरल खूबसूरत दिखेंगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hindi,nude makeup tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, न्यूड मेकअप टिप्स

नेचुरल-न्यूड ब्लश

ब्लशर लगाना हर लड़कियों को पसंद होता है। नेचुरल-न्यूड शैड के लिए आप पिंक, पीच, ब्राउन ब्लश यूज कर सकती हैं। ब्लश यूज करते वक्त अपने होंठों के रंग का जरूर ध्यान दें। ब्लश जब भी लगाएं ऊपर से नीचे की ओर लगाएं। ब्लश लगाते समय ध्यान रखें ब्लश मौइस्चराइजर समान लगा हो।

फेस मेकअप

न्यूड मेकअप के लिए बेस हमेशा लाइट यूज किया जाता है। ध्यान रखे बेस जितना न्यूट्रल रहेगा आप उतनी ही खूबसूरत दिखेंगी। बेस लगाने से पहले चेहरे पर मौइस्चराइजर लगाना न भूले। स्किन को ज्यादा सौफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए आप बेस में फेस सीरम को मिला कर लगा सकती हैं। ज्यादातर लोग नेक कवर करना भूल जाते हैं, इससे उनका मेकअप बहुत भद्दा लगने लगता है, इसलिए फाउंडेशन लगाते वक्त गले पर भी फाउंडेशन लगाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad