मशीनों से अवैध मौरंग खनन शुरू, ओवरलोड वाहनों से बिगड़ रही सड़क की सूरत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 7 June 2019

मशीनों से अवैध मौरंग खनन शुरू, ओवरलोड वाहनों से बिगड़ रही सड़क की सूरत

फ़तेहपुर। किशनपुर थाना के मझिगवां मौरंग घाट शुरू होते ही मशीने गरजने लगी है। रात दिन अवैध खनन चल रहा है। जो एनजीटी के नियमों के खिलाफ है। फिर भी प्रशासन आँख मूंद कर बैठा है। मशीनों से ओवरलोड का भी खेल चल रहा है। वाहनों। में क्षमता से अधिक मौरंग लादी जा रही है। जिससे सड़के बर्बाद हो रही है।
बतादे कि अभी फिलहाल में संगोलीपुर मौरंग घाट में भी लगातार मशीनों से खनन की शिकायत हो रही थी। जिसको संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन ने छापा मारकर कार्यवाही किया था। ओवरलोडिंग पर भी अंकुश लगाया था। लेकिन मझिगवां घाट शुरू होते ही पोकलैंड मशीनों से खनन जोरो से हो रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन कार्यवाही करता है या आँख में पट्टी बांधकर बैठता है।
मौरंग घाट शुरू होते ही ग्रामीणों को काम मिलने की उम्मीद हुई थी। लेकिन मशीनों से खनन शुरू होने पर ग्रामीण मायूस हो गये है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर मजदूरों से खनन नही शुरू हुआ तो वाहनों के निकलने पर रोक लगा देंगे। घाट में काम के लिए चाहे धरना प्रदर्शन ही करना पड़े।
ग्रामीणों ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के निकलने से सड़क खराब हो रही है। जिसकी शिकायत जल्द ही जिलाधिकारी महोदय से की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad